अमरावतीमुख्य समाचार

भाजपा के 110 कार्यकर्ता नामजद

सरकार का गधे पर प्रतिकात्मक पुतला निकाला था

  • जोरदार लगाए नारे, कोविड-19 के नियम व आदेश का उल्लंघन

अमरावती प्रतिनिधि/दी ८ .- कृषि विधेयक लागू करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कल जिलाधिकारी कार्यालय परिसर तक गधे पर महाविकास आघाडी सरकार का प्रतिकात्मक पुतला निकालकर जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. भाजपाईयों ने कोविड-19 के नियमों व जारी आदेशों का उल्लंघन किया, इसपर पदाधिकारियों समेत भाजपा के 110 कार्यकर्ताओं के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया हैं.
पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे, महापौर चेतन गावंडे, पूर्व स्थायी समिति सभापति तुषार भारतीय, अमित समदुरकर, रत्नदास रहाटे, मंगेश खांडे, दिपक खनाडे, शरद गावनेर, शिवराय कुलकर्णी, गजानन देशमुचख, पांच-छह महिला व 90 से 100 भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के खिलाफ दफा 188, 279, 270, 271, 135, 51 (ब) आपातकालीन व्यवस्थापन कानून 2,3,4, महामारी रोग अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
केंद्र सरकार व्दारा तीन सूत्रीय किसानों के लिए विधेयक लागू किया जा रहा है. इसका कुछ लोग विरोध कर रहे है, इसपर कृषि विधेयक लागू किया जाए, ऐसी मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से महाविकास आघाडी सरकार का प्रतिकात्मक पुतला गधे पर बिठाकर जिलाधिकारी कार्यालय तक ले जाया गया और जोरदार नारेबाजी की. जिससे कोविड-19 के लिए जिलाधिकारी ने जारी किये आदेश और जमावबंदी के नियमों का उल्लंघन किया. इससे महामारी बीमारी को फैलने में बढावा दिया है, ऐसा आरोप लगाते हुए गाडगे नगर पुलिस थाने में भारतीय जनता पार्टी के 110 से अधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के खिलाफ उपरोक्त धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button