112 इर्मजन्सी सर्व्हीस की सभी तैयारियां पूर्ण
अमरावती सीपी ऑफिस पहुंंची 15 फोरव्हीलर, 11 टूव्हीलर
-
200 कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
-
कुछ समय तक 100 नंबर भी रहेगा शुरु
-
बस्स… केवल पुलिस महासंचालक के आदेश का इंतजार
अमरावती/प्रतिनिधि दि. 1 – समूचे महाराष्ट्र राज्य में 100 नंबर की तरह पुलिस इर्मजन्सी सर्विस के लिए नागरिकों के लिए 112 नंबर जल्द ही आ रहा है. इस नए 112 इर्मजन्सी नंबर की सभी तैयारियां अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में की गई है. यह नंबर कार्यान्वित होने के बाद कही पर भी कोई दुर्घटना हो पुलिस वैन 5 मिनट में घटनास्थल पहुंच जाएगी. इर्मजन्सी सर्विस के लिए नागरिकों की सुविधा हेतू बनाए गए 112 नंबर की सेवा यह समूचे राज्य में एकसाथ शुरु हो जाएगी. अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में नए 112 नंबर पर अमल के लिए 200 पुलिस कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है. सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. अब केवल पुलिस महासंचालक के आदेश का इंतजार इस सेवा के लिए है. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के अनुसार 112 नंबर की सेवा शुरु हो जाने के बाद भी कुछ महिनों तक 100 नंबर की सेवा शुरु रहेगी.
राज्य में फिलहाल पुलिस को घटना बाबत सूचित करने के लिए 100 नंबर है तथा महिलाओं के संदर्भ में जानकारी के लिए 103 नंबर है. किंतु अब पुलिस इर्मजन्सी सर्विस की नई यंत्रणा खडी की गई है. इसके लिए 112 नंबर रहेगा. नागरिकों को किसी भी घटना के बारे में पुलिस को जानकारी देनी हो तो इस नंबर पर संपर्क करते आयेगा. इस 112 इर्मजन्सी सेवा का राज्य का मुख्य कंट्रोल रुम यह मुंबई में रहेगा और विदर्भ इसका प्रमुख कंट्रोल रुम नागपुर में दिया गया है. 112 नंबर डायल करने के बाद सर्वप्रथम यह नंबर मुंबई में उठाया जाएगा. आप से घटनास्थल बाबत जानकारी लेने के बाद वहां से नागपुर कंट्रोल रुम को जानकारी दी जाएगी और नागपुर कंट्रोल रुम घटनास्थल ने नजदीक इस इर्मजन्सी सर्विस के लिए तैयार रहने वाले वाहन को घटनास्थल पर भेज देगा. विशेष यह कि अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय में 112 इस पुलिस इर्मजन्सी सर्विस के लिए 15 नई फोरव्हीलर और 11 दुपहिया वाहन शहर में दाखिल हुए है. इन वाहनों पर जीपीआरएस सिस्टीम लगाई जाएगी. यह सिस्टीम लगने के बाद पुलिस नियंत्रण कक्ष को यह पता चलेगा कि घटनास्थल के करीब कौनसा वाहन है और वह कितने समय में घटनास्थल पहुंचेगा. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के अनुसार पुलिस नियंत्रण कक्ष में इस नई इर्मजन्सी सर्विस सेवा को सूचारु रुप से चलाने की जिम्मेदारी एपीआई दर्जे के अधिकारी को सौंपी जाएगी. फिलहाल नए 112 इर्मजन्सी सर्विस नंबर को शुरु करने की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. यह सेवा महाराष्ट्र में सभी 1150 पुलिस थानों में एकसाथ कार्यान्वीत होगी. इस कारण पुलिस महासंचालक कार्यालय से यह सेवा शुरु करने बाबत के आदेशों का इंतजार है.