मुख्य समाचार

अमरावती ग्रामीण में ११२१ कोरोना संक्रमित, १९४ कंटेनमेंट झोन

२२ पुलिस कर्मी भी हुए कोरोना का शिकार, १२ को किया गया होम कोरोंटाईन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२५ – स्थानीय जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय (Local District Rural Superintendent of Police Office) अंतर्गत आनेवाले जिले के ग्रामीण में अब तक कुल ११२१ कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये है. जिनमें से ४२ लोगोें की मौत हो चुकी है. वहीं जिले के अलग-अलग इलाकों में १९४ स्थानों पर कंटेनमेेंट झोन साकार किये गये है. इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, ग्रामीण पुलिस में अब तक २२ पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है तथा १२ अधिकारियों व कर्मचारियों को होम कोरोंटाईन करना पडा. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जिला ग्रामीण पुलिस का हिस्सा रहनेवाले धारणी पुलिस थाना में २२, चिखलदरा में १६, परतवाडा में १०३, अचलपुर में ४०, चांदुर बाजार में, ३३, सिरजगांव में ६५, सरमसपुरा में ९, ब्राह्मणवाडा में १५, अंजनगांव में ६७, पथ्रोट में २१, रहिमापुर में १८, दर्यापुर में १०३, खल्लार में १५, येवदा में १६, चांदूर रेल्वे में ४३, कुèहा में २९, तिवसा में ४१, दत्तापुर में ६१, तलेगांव में १, मंगरूल दस्तगीर में २, मोर्शी में ४५, शिरखेड में ५७, बेनोडा में ११, वरूड में ७५, शे. घाट में २१, आसेगांव में २९, खोलापुर में २५, नांदगांव खंडेश्वर में १५, माहुली में ५०, लोणी में २७, मंगरूवाल चवाला में ७, पुलिस मुख्यालय में ४, देवगांव महामार्ग में १, बडनेरा महामार्ग में १, ग्रामीण एसडीपीओ में १ तथा ग्रामीण यातायात शाखा में १ व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया. इसमें से विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत ४२ लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक ६२८ संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल चुका है और इस समय ग्रामीण क्षेत्र के ४५१ संक्रमित मरीजों का एक्टिव पॉजीटिव के तौर पर इलाज जारी है. वहीं जिले के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के लगातार फैलते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए १९४ स्थानों पर कंटेनमेंट झोन लगाया गया है. जिसमें से धारणी में ४, चिखलदरा में ५, परतवाडा में १०, अचलपुर में ९, चांदूर बाजार में २, शिरजगांव में १२, ब्राह्मणवाडा में १, अंजनगांव में १४, पथ्रोट में १०, रहिमापुर में १, दर्यापुर में ३०, येवदा में ७, खल्ला में ६, चांदूर रेल्वे में ९, कुèहा में ८, तिवसा में १३, दत्तापुर में २, मोर्शी में २, शिरखेड में ८, बेनोडा में २, वरूड में ७, शे. घाट में २, आसेगांव में ५, खोलापुर में ८, नांदगांव खंडेश्वर में ५, माहुली में ५, लोणी में ६ तथा मंगरूल चवाला मेें एक स्थान पर कंटेनमेंट झोन लगाया गया.

लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर ४८१ मामले दर्ज, १८५ गिरफ्तार
लॉकडाउन काल के दौरान (During lockdown period) जिला प्रशासन द्वारा जारी जमावबंदी कानून का उल्लंघन करने को लेकर ४८१ मामले दर्ज किये गये. जिनमें १८५ लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही ९५ वाहनों को जप्त किया गया. लॉकडाउन काल के दौरान ग्रामीण पुलिस पर हमले की आठ घटनाएं भी घटित हुई. साथ ही डॉक्टर, नर्स व मेडिकल स्टाफ पर हमले की चार वारदाते घटित हुई. इसके अलावा ६ स्थानों पर सरकारी कर्मचारी हमले का शिकार हुए. उपरोक्त सभी मामलों में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं लॉकडाउन काल के दौरान जिलांतर्गत व जिलाबाह्य यात्रा के लिए ग्रामीण पुलिस की जिला विशेष शाखा द्वारा २३६० तथाण पुलिस थानों द्वारा ७५८ ऐसे कुल ३११८ पास जारी किये गये. वहीं इस दौरान अतिरिक्त बंदोबस्त के लिए ग्रामीण पुलिस द्वारा ३७३ होमगार्ड की सेवाएं ली गयी और सीआयडी व क्राईम शाखा से पांच कर्मचारी लिये गये थे. जिन्हें उनके मूल आस्थापना पर वापिस भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button