लालखडी-अकोली रेलवे लाइन पर उडान पुल के लिए 115 करोड मंजूर
विधायक सुलभा खोडके ने दी और एक उडान पुल की भेंट
-
प्रशासकीय मान्यता मिलने से जल्द ही होगा कार्यारंभ
अमरावती / प्रतिनिधि दि.9 – लालखडी-अकोली रेलवे लाइन पर उडानपुल के लिए 115 करोड रुपए की निधि को मंजूरी मिली है. राज्य विधानमंडल के बजट सत्र में इस उडानपुल को प्रशासकीय मान्यता मिलने से जल्द ही उडानपुल के काम का कार्यारंभ होगा. विधायक सुलभा खोडके ने अमरावती वासियों को यह ओर एक उडानपुल की भेंट दी है.
अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का पश्चिमी टर्निंग मार्ग यह शहर से बाहर जाने वाला एक महत्वपूर्ण राज्य मार्ग है. कुल 14.50 किलोमीटर लंबाई वाला यह रास्ता अमरावती शहर को जोडा गया है. जिससे शहर को लगकर रहने वाले लालखडी, सुकली, लसनापुर, लोणटेक, पिपरी, अकोली, चांदूरी आदि गांवों के लोगों को इसी मार्ग से आवागमन करना पडता है. इसी रास्ते पर नरखेड रेलवे मार्ग की क्रासिंग है. वहां छोटा भूमिगत पुलिया भी है, लेकिन इस मार्ग से बडी यातायात करना संभव न रहने से स्थानीय परिसरवासियों को यवतमाल-नागपुर-अकोला-परतवाडा आदि गांवों की ओर जाने के लिए काफी समस्या निर्माण हुई है. साथ ही रेलवे क्रासिंग पर सिग्नल के दौरान ट्राफिक जाम होता है. इस कारण इस मार्ग के भारी वाहनों को मजबूरन अमरावती शहर से जाने वाले मार्गों को अपनाना पडता है . इस समस्या को गंभीरता से लेकर विधायक सुलभा खोडके ने दूर दृष्टि रखकर नरखेड रेल मार्ग पर फोरलेन उडानपुल बनाया तो अनियंत्रित यातायात सूचारु होगी और भारी वाहनों को भी सुविधाजनक होगा, इस तरह की संकल्पना बनाई और यह उडान पुल बनाने के लिए निधि की उपलब्धता को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार को प्रस्ताव पेश किया. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नरखेड रेल लाइन पर उडान पुल निर्माण के लिए 115 करोड के निधि को मंजूरी प्रदान की. इस काम को प्रशासकीय मंजूरी भी मिली है. इस कारण यह काम जल्द ही शुरु होगा.