अमरावतीमुख्य समाचार

दो दिन में शहर के 115 लोगों का बिजली कनेक्शन कट

10 दिन में 8 करोड 9 लाख 45 हजार का बिल वसूल किया महावितरण ने..

  •  महावितरण ने फिर छेडी धडक मुहिम, मुख्य अभियंता समेत अधिकारी, कर्मचारी फिल्ड पर

अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – राज्य विधान मंडल का बजट सत्र खत्म होते ही महावितरण ने फिर बकाया बिजली देयकों की वसूली के लिए मुहिम छेड दी है. इस दौरान अमरावती शहर विद्युत विभाग ने बुधवार दोपहर 3 बजे से कल गुरुवार शाम 5 बजे तक शहर के 115 बकायदार विद्युत ग्राहकों के कनेक्शन कट किये. हालांकि महावितरण ने यह मुहिम पिछले महिने से ही छेडी थी, लेकिन बिजली आपूर्ति को खंडित होने से बचाने के लिए अमरावती महानगर क्षेत्र के 19 वितरण केंद्र अंतर्गत आने वाले विद्युत ग्राहकों ने पिछले 10 दिनों में 8 करोड 9 लाख 45 हजार 321 रुपए का बिजली बिल वसूल किया है, इस तरह की जानकारी महावितरण कंपनी के कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर ने ‘दैनिक अमरावती मंडल’ को दी.
उल्ल्ेखनीय है कि अमरावती महानगर क्षेत्र में महावितरण कंपनी के 3 उपविभाग और इन 3 उपविभाग अंतर्गत आने वाले 19 वितरण केंद्र है. इन 19 वितरण केंद्र अंतर्गत आने वाले 115 विद्युत ग्राहकों का बिजली कनेक्शन बकाया बिल जमा न करने के कारण कट किया गया.
अमरावती महानगर क्षेत्र में 1 लाख 50 हजार 875 घरेलु विद्युत ग्राहक है, इसके अलावा व्यावसायिक बिजली ग्राहकों की संख्या 17 हजार 530 और उद्योजक ग्राहकों की संख्या 2 हजार 49 है. इनमें 1 मार्च से कल 11 मार्च तक 40 हजार 883 विद्युत ग्राहकों ने अपना बकाया बिजली बिल जमा किया है. इस तरह 8 करोड 9 लाख 45 हजार 321 रुपए का भुगतान विद्युत ग्राहकों ने महावितरण के पास किया है, ऐसा कार्यकारी अभियंता आनंद काटकर ने बताया.

 

  • महावितरण की आर्थिक स्थिति गंभीर

महावितरण ने विद्युत ग्राहकों को संकट काल में भी अखंडित सेवा देने प्राथमिकता दी है. वर्तमान स्थिति में महावितरण कर्मचारियों पर अतिरिक्त पदभार देते हुए दिनरात अखंडित विद्युत आपूर्ति की जा रही है. बकाया विद्युत देयकों से स्थिति बिकट है.

  • दो दिन में इनके काटे कनेक्शन

घरेलु ग्राहक                  –     53
व्यावसायिक ग्राहक       –    58
औद्योगिक ग्राहक           –    04

  • अमरावती महानगर के कुल विद्युत ग्राहक

घरेलु ग्राहक                   –  1,50,875
व्यावसायिक ग्राहक       –     17,530
औद्योगिक ग्राहक           –        2049

Related Articles

Back to top button