अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा के 117 अधिकारी व कर्मचारियों ने किया रक्तदान

रक्तदान के प्रति नागरिकों में जागरुकता बनाने मनपा व कंत्राटदार एसोसिएशन का आयोजन

अमरावती/दि.3- रक्तदान के प्रति नागरिकों में जागरुकता लाने के दृष्टिकोण से मनपा, कंत्राटदार एसोसिएशन व रक्तदान समिति के संयुक्त तत्वावधान में मनपा परिसर में आज भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में 117 अधिकारी व कर्मचारियों ने रक्तदान कर शिविर को भारी प्रतिसाद दिया.
कंत्राटदार एसोसिएशन के कार्यालय में सुबह 10 बजे से इस रक्तदान शिविर की शुरुआत हुई. यह शिविर दोपहर 3.30 बजे तक चला. जिसमें मनपा के सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों समेत कंत्राटदारों ने सहभाग लेते हुए रक्तदान किया. इसमें प्रमुख रुप से अतिरिक्त आयुक्त देवीदास पवार, उपायुक्त जुम्मा प्यारेलाल, उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, पर्यावरण अधिकारी महेश देशमुख, सामान्य प्रशासन की सहायक आयुक्त लीना आकुलकर, शहर अभियंता इकबाल खान, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. विशाल काले, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर समेत सफाई कामगार तथा मनपा कर्मियों का समावेश था. इस रक्तदान शिविर में रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतड़ा, अजय दातेराव, संजय कुलकर्णी, राजेश पांडे, सुनील अग्रवाल, राकेश ठाकुर, रितेश व्यास, उमेश पाटणकर, शैलेश चौरसिया, सिमेश श्रॉफ, श्याम शर्मा, किसन सेदाणी, युसूफ बारामतीवाले, हरी पुरवार, योगेश मोहोड, हरीश संतोषिया के अलावा पीडीएमसी रक्तपेढ़ी के डॉ. अभय आष्टीकर, डॉ. पूजा बोरकर, यश सुंदरकर, स्वाति चूडे, प्राजक्ता गुल्हाने, परशराम पवार, अनुप धरने, निलेश चौखंडे, अमोल टेटू, अक्षय शिंगणे समेत कंत्राटदार असोसिएशन के अध्यक्ष सतीश हिरालाल, सचिव राजू ठवरे, उपाध्यक्ष राजेश सावरकर, नासीर जमाल, दीपक गुहे, गोपाल सूर्यवंशी, मंगेश गाले, शैलेश साहू, संजय नांदुरकर, पंकज लुंगीकर, अजय स्थूल, संदीप मोहोड, प्रशांत उपाध्याय, प्रफुल्ल सरोदे, अजय मोहोड, विशाल टोले, सिद्धार्थ थोरात, अब्दुल मोईन, प्रदीप मालवीय, संजय पिंपले आदि समेत सभी ठेकेदारों ने शिविर की सफलतार्थ परिश्रम किया.

मनपा आयुक्त भी पहुंचे शिविर में
मनपा परिसर में आयोजित इस रक्तदान शिविर में दोपहर 2 बजे के दौरान मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने विशेष रुप से भेंट दी. उनके हाथों रक्तदान समिति के महेंद्र भूतड़ा, रक्तदाता सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर समेत अन्य रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की डॉ. प्रतिभा आत्राम, रितेश व्यास, हरीश संतोषिया, महेंद्र भूतड़ा, भूषण पुसतकर विशेष रुप से उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button