संतरानगरी से किसान ट्रेन से ११९ मीट्रिक टन संतरा दिल्ली हुआ रवाना
विधायक देवेंद्र भुयार व जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिखाई हरी झंडी
अमरावती/दि.१६ – वरूड़ संतरा नगरी से किसान रेल के जरिए दिल्ली में संतरा खेप भेजी गई. किसान रेल को विधायक देवेंद्र भुयार व जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने हरी झंडी दिखाई. बिग बास्केट व श्रमजीवी नागपुरी संतरा उत्पादक कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में वरूड में संतरा प्रक्रिया केंद्र का भी उद्घाटन किया गया. वरूड़ संतरा नगरी रेलवे स्टेशन से दिल्ली की आजादपुर मंडल में पांच पार्सल रैक द्वारा ११९ मीट्रिक टन संतरा भेजा गया. किसान रेलवे द्वारा किसान व व्यापारियों को ५० फीसदी सब्सिडी दी गई. वहीं माल किराए की छूट भी नियमित रूप से शुरू रखने की जानकारी रेल विभाग ने दी है.
बता दें कि जिले में संतरा यह महत्वपूर्ण फल फसल है. इसे लेकर अधिक संशोधन व विपणन के लिए प्रयासों की आवश्यकता होने की जानकारी विधायक देवेंद्र भुयार ने दी. इस अवसर पर एम.के.सी अग्रोफ्रेश लि.के सोनू खान, श्रमजीवी के निलेश मगर्दे, मुख्य अधिकारी रमेश जिचकार, प्रमोद कोहले, सुभाष शेलके, विष्णुपंत निकम, राजाभाऊ कुकडे, रामचंद्र राऊत, जमीर पठाण, प्रफुल्ल सांबारतोडे, ऋषिकेश राऊत, अजिंक्य जिचकार, मनोज बाडे, पुंडलिक हरले, बाबाराव गायकवाड, बिल्लू चाचा, अरविंद भुसारी, मारोतराव लोखंडे व रेल विभाग के डाँ विपुल, आचार्य, संजय गंभीर व सैंकड़ों की तादाद में किसान मौजूद थे.