11 वीं व 12 वीं पास भी हैं शिक्षक विधायक बनने की रेस में
-
गुरूजियों का गुरूजी बनने की चाहत रखनेवालों की शैक्षणिक अर्हता का लेखा-जोखा
-
कई प्रत्याशियों का अॅकेडॅमिक रिकॉर्ड बेहद शानदार भी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – इस समय अमरावती संभाग में शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की गहमागहमी चल रही है और चुनावी मैदान में कुल 27 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है. यह चुनाव अन्य आम चुनावों की तुलना में काफी अलग होता है, क्योंकि इस चुनाव के जरिये संभाग के पंजीकृत शिक्षक मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनकर उसे विधान परिषद में भेजते है, जो शिक्षक विधायक के तौर पर काम करते हुए न केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र, बल्कि समूचे राज्य के शिक्षकों के हितों के लिए काम करता है. ऐसे में गुरूजी कहे जाते शिक्षकों के प्रतिनिधि के तौर पर काम करने के इच्छुक व्यक्ति का अच्छा पढा-लिखा होना और शिक्षक होने की पात्रता धारण रखना अनिवार्य माना जा सकता है. इस बात के मद्देनजर हमने इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे सभी प्रत्याशियों की शैक्षणिक अर्हता को खंगाला, तो यह देखकर बेहद आश्चर्य हुआ कि, शिक्षक विधायक पद के इस चुनाव में जहां एक ओर एक से बढकर एक अकादमिक रिकॉर्ड रखनेवाले प्रत्याशी है. वहीं दूसरी ओर दो प्रत्याशी ऐसे भी है, जिनकी शैक्षणिक अर्हता केवल कक्षा 11 वीं व 12 वीं उत्तीर्ण है, और वे संभाग के 36 हजार शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करना चाह रहे है.
सभी प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन निर्णय अधिकारी व संभागीय राजस्व आयुक्त कार्यालय में पेश किये गये अपने नामांकन के साथ अपनी संपत्ति व शैक्षणिक अर्हता को लेकर जो रिकॉर्ड पेश किया गया है, उसके मुताबिक शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष शेखर उर्फ चंद्रशेखर भोयर केवल कक्षा 11 वीं उत्तीर्ण है. वहीं इस चुनाव में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे आलम तनवीर अली भी केवल कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण है. इसके अलावा विकास सावरकर बी.एड., डॉ. अविनाश बोरडे बी.कॉम., एम.कॉम., बी.एड., एम.एड., एम.ए. (अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र व दर्शनशास्त्र), पीएचडी पदवी, संजय आसोले बी.कॉम., एम.कॉम., एम.फील, सुनील पवार बी.एस.सी, बी.एड., प्रवीण विधले बी.एस.सी, एम.एस.सी., बी.एड., डी.एस.सी., शरदचंद्र हिंगे बी.ए., एम.ए., बी.एड., संगीता शिंदे बी.ए., बी.एड., राजकुमार बोनकिले बी.एस.सी., बी.एड., बी.ए., प्रकाश कालबांडे बी.कॉम., एम.कॉम., डीबीएम, बी.एड., एम.फिल, एम.एड., पीएचडी, दिलीप निंभोरकर बी.एस.सी.(कृषि), डॉ. नितीन धांडे एम.बी.बी.एस., एम.डी., सतीश काले बी.एस.सी, एम.एस.सी., एम.एड., विनोद मेश्राम बी.ई.(इलेक्ट्रॉनिक्स), अरविंद तट्टे बी.ए., एम.ए., बी.एड., एम.फिल., महेश देवरे एच.एस.सी., डी.एड., बी.ए., प्रा. श्रीकांत देशपांडे बी.कॉम., एम.कॉम., एमएसडब्ल्यू, एमबीए, अभिजीत देशमुख बी.ए., बी.एड., एम.ए., आयवीजीएस डिप्लोमा, किरण सरनाईक बी.ए., एलएलबी, अनिल काले एम.ए., एम.एड. संगीत विशारद, नारायण गावंडे बी.कॉम., बी.लिब., एम.लिब., सेट, पीएचडी, उपेंद्र पाटील बी.ए., बी.कॉम., एम.ए., बीपीएड., बि.लीब., बीएसएम, सी.लिब., दिपंकर तेलगोटे एम.ए., बी.एड., मुश्ताक शाह बी.ए., बीपीएड, एमपीएड, बीएड, एम.ए., एम.एड., एम.फील., पीएचडी. तथा मोहम्मद कुरेशी बी.एस.सी., बी.एड., बीपीएड पदवी प्राप्त है. इसमें से कई प्रत्याशियों की शैक्षणिक अर्हता को देखते हुए उनके अकादमिक रिकॉर्ड को बेहद शानदार कहा जा सकता है.
प्रत्याशी का नाम शैक्षणिक अर्हता
विकास सावरकर बी.एड.
डॉ. अविनाश बोरडे बी.कॉम., एम.कॉम., बी.एड., एम.एड., एम.ए.
(अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र व दर्शनशास्त्र), पीएचडी पदवी
संजय आसोले बी.कॉम., एम.कॉम., एम.फील
सुनील पवार बी.एस.सी, बी.एड.
प्रवीण विधले बी.एस.सी, एम.एस.सी., बी.एड., डी.एस.सी.
शेखर भोयर कक्षा 11 वी पास
शरदचंद्र हिंगे बी.ए., एम.ए., बी.एड.
संगीता शिंदे बी.ए., बी.एड.
राजकुमार बोनकिले बी.एस.सी., बी.एड., बी.ए.
प्रकाश कालबांडे बी.कॉम., एम.कॉम., डीबीएम, बी.एड., एम.फिल, एम.एड., पीएचडी
दिलीप निंभोरकर बी.एस.सी.(कृषि),
डॉ. नितीन धांडे एम.बी.बी.एस., एम.डी.
सतीश काले बी.एस.सी, एम.एस.सी., एम.एड.
विनोद मेश्राम बी.ई.(इलेक्ट्रॉनिक्स)
अरविंद तट्टे बी.ए., एम.ए., बी.एड., एम.फिल.
महेश देवरे एच.एस.सी., डी.एड., बी.ए.
श्रीकांत देशपांडे बी.कॉम., एम.कॉम., एमएसडब्ल्यू, एमबीए
अभिजीत देशमुख बी.ए., बी.एड., एम.ए., आयवीजीएस डिप्लोमा
किरण सरनाईक बी.ए., एलएलबी
अनिल काले एम.ए., एम.एड. संगीत विशारद
नारायण गावंडे बी.कॉम., बी.लिब., एम.लिब., सेट, पीएचडी
आलम तन्वीर अली 12 वी पास
उपेंद्र पाटील बी.ए., बी.कॉम., एम.ए., बीपीएड., बि.लीब., बीएसएम, सी.लिब.
दिपंकर तेलगोटे एम.ए., बी.एड.
मुश्ताक शाह बी.ए., बीपीएड, एमपीएड, बीएड, एम.ए., एम.एड., एम.फील., पीएचडी.
मोहम्मद कुरेशी बी.एस.सी., बी.एड., बीपीएड