* सांसद अनिल बोंडे व्दारा अभिनंदन
अमरावती/दि.6– जिले के ग्राम पंचायत सदस्य तथा सरपंच पद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बडी सफलता मिलने का दावा जिलाध्यक्ष और सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने किया. उन्होंने बताया कि पिछली बार की तुलना में पार्टी का प्रदर्शन जोरदार रहा है. 23 में से 12 स्थानों पर भाजपा के लोग सरपंच चुने गए हैं. इसके अलावा शिंदे गट का 1, कांग्रेस के 4 और 3 अपक्ष सरपंच चुने गए हैं. बहरहाल डॉ. बोंडे ने सभी नवनिर्वाचित सरपंच और चुने गए 83 सदस्यों का अभिनंदन किया है. बधाई दी है. चुने गए सरपंच में चिखलदरा में 1, अचलपुर में 2, चांदूर रेलवे में 3, अमरावती, दर्यापुर, नांदगांव खंडेश्वर, मोर्शी में 1-1 और अंजनगांव सुर्जी मेें 2 सरंपच भाजपा के चुनकर आए हैं. सदस्यों की बात करे तो सर्वाधिक 27 अचलपुर में, चांदूर रेलवें में 16, नांदगांव खंडेश्वर में 10, अंजनगांव में 12, धारणी में 8 सदस्य भाजपा के चुने गए हैं. नांदगावं खंडेश्वर में शिवसेना शिंदेगट के 5 सदस्यों ने विजय के साथ खाता खोला.