बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर पकडा 12 किलो गांजा
ट्रॉली बैग में कर रहा था 1.27 लाख के माल की तस्करी
* रायपुर का तस्कर शेख मुश्ताक धरा गया
अमरावती/दि.12 – बडनेरा रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक व्यक्ति मेहंदी काले रंग की ट्रॉली बैग लेकर जा रहा था. पास से गुजरते वक्त बैग से कुछ बदबू उठ रही थी. यह देखकर यहां उपस्थित रेल्वे पुलिस कर्मचारियों ने उस व्यक्ति को रोककर ट्रॉली बैग की तलाशी ली. तब उसमें 1 लाख 25 हजार 490 रुपए कीमत का 6 बंडल में लपेटा हुआ 12 किलो 549 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने मोबाइल, ट्रॉली बैग, गांजा ऐसे कुल 1 लाख 27 हजार 400 रुपए का माल बरामद करते हुए छत्तीसगढ राज्य के रायपुर में रहने वाले गांजा तस्कर शेख मुश्ताक को गिरफ्तार कर लिया है.
शेख मुश्ताक शेख कमरोद्दीन (36, नेहरु नगर, चांदणी चौक, बुरा तालाब के पास, रायपुर, राज्य छत्तीसगढ) यह गांजे की तस्करी करते समय रेल्वे स्टेशन पर गिरफ्तार किए आरोपी का नाम है. जानकारी के अनुसार बडनेरा रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म पर आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक पंकज शर्मा, आरक्षक नीलकंठ बोंडे यह पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस समय एक व्यक्ति मेहंदी काले कलर की ट्रॉली बैग लेकर संदेहास्पद तरीके से जा रहा था. तब रेल्वे पुलिस ने बैग को देखा. उसमें से अंमली पदार्थों जैसी तेज बदबू आ रही थी. तब पुलिस ने आरोपी को कहकर बैग खोलने लगाया. बैग में सेलो टैप से लपेटे हुए 6 सिलवंत बंडल दिखाई दिए. पुलिस ने वह बंडल खोले. उसमें 1 लाख 25 हजार 490 रुपए कीमत का 12 किलो 549 ग्राम गांजा बरामद हुआ. पुलिस ने 500 रुपए कीमत का बैग, दो मोबाइल, गांजा ऐसे कुल 1 लाख 27 हजार 490 रुपए का माल बरामद कर आरोपी के खिलाफ दफा 20 (बी)(आईआई)(डी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी ने गांजा किसे बेचने के लिए लाया. इसकी खोज शुरु की है. यह कार्रवाई लोहमार्ग नागपुर की पुलिस अधीक्षक वैशाली शिंदे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी लोहमार्ग अकोला अनंत तारगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी लोहमार्ग नागपुर हेमंत शिंदे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अजितसिंग राजपूत, सहायक पुलिस निरीक्षक हर्षल चापले, पुलिस उपनिरीक्षक गिरी, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक टाले, हेड कॉस्टेबल राहुल हिरोडे, नागरे, गोहाड, बडनेरा के निरीक्षक यादव व उनके दल ने की.