बडनेरा होते हुए १२ स्पेशल रेलगाडी
-
रिजर्वेशन टिकट डेढ माह वेटींग पर
-
लॉकडाउन के बाद रेल विभाग ने शुरु की सेवा
-
धीरे-धीरे बढाई जा रही रेलगाडियों की संख्या
-
अमरावती व बडनेरा में टिकट आरक्षण की व्यवस्था
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१४ – लॉकडाउन के बाद यात्रियों की मांग को देखते हुए रेल विभाग व्दारा धीरे-धीरे रेलगाडियां शुुरु की जा रही है. फिलहाल बडनेरा रेलवे स्टेशन होते हुए १२ स्पेशल रेलगाडियां छोडी जा रही है. इसमें से कुछ रेलगाडी सप्ताह में एक बार और कुछ रेलगाडियां सप्ताह में तीन बार छोडी जा रही है. इन रेलगाडियों के आरक्षण टिकट के लिए अमरावती और बडनेरा रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था की गई है. लंबे इंतजार के बाद रेलगाडियां शुरु होने के कारण फिलहाल रेलगाडी की आरक्षण टिकट में लगभग डेढ से दो माह की वेटींग शुरु है.
सामान्य स्थिति में रेलगाडी आने के बाद में आरक्षण की स्थिति भी सामान्य होगी. बडनेरा रेलवे स्टेशन से होकर जाने वाली रेलगाडियों में रेल गाडी क्रमांक ०२८४३ खुर्दा रोड से अहमदाबाद यह रेलगाडी १३ सितंबर से हर रविवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार के दिन रवाना होगी. रेलगाडी क्रमांक ०२८४४ अहमदाबाद से खुर्दा रोड के लिए १५ सितंबर से हर मंगलवार, शुक्रवार, रविवार व सोमवार को बडनेरा होते हुए रवाना होगी. रेलगाडी क्रमांक ०२८७३ गांधीधाम से पूरी १७ सितंबर से हर रविवार जायेगी. ०२८७४ पूरी से गांधीधाम २० सितंबर से हर रविवार बडनेरा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. ०८४०५ भुवनेश्वर से अहमदाबाद १६ सितंबर से हर गुरुवार यहां से छुटेगी. ०८४०६ अहमदा बाद से भुवनेश्वर १८ सितंबर से हर शनिवार को छुटेगी. ०८४०१ खुर्दा रोड से ओखा जाने वाली रेलगाडी १४ सितंबर से हर सोमवार बडनेरा होकर जाएगी. ०८४०२ ओखा से खुर्दा रोड जाने वाली रेलगाडी १७ सितंबर से हर गुुरुवार बडनेरा होकर जाएगी. ०२८३४ हावडा से अहमदाबाद १६ सितंबर से हर बुधवार, शनिवार व सोमवार को बडनेरा से होते हुए रवाना होगी. ०२८३३ अहमदाबाद से हावडा १८ सितंबर से हर शुक्रवार, सोमवार व बुधवार को रवाना होगी. ०२८१० हावडा से मुंबई यह रेलगाडी २२ सितंबर से हर मंगलवार, गुरुवार व रविवार को रवाना होगी. इसी तरह ०२८०९ मुंबई से हावडा रेलगाडी २४ सितंबर से हर गुरुवार, शनिवार व मंगलवार को बडनेरा होते हुए जाएगी.
-
विशेष सुरक्षा के इंतेजाम
काफी लंबे अरसे के बाद रेलगाडी शुरु होने के कारण रेलवे टिकट आरक्षण में काफी वेटींग शुुरु है. बडनेरा रेलवे स्टेशन से छुटने वाली स्पेशल रेलगाडियों में फिलहाल डेढ से दो माह का वेटींग शुरु है. रेलगाडी में सफर करने वालों के लिए कुछ दिशा निर्देश भी जारी किये गए है. कोरोना वायरस प्रभावित यात्री या खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ हो तो ऐसे यात्रियों की यात्रा पर पाबंदी लगाई गई है. रेलगाडी में सफर करते समय सैनेटायजर का उपयोग करने, मास्क लगाने, सोशल डिस्टेन्स के साथ यात्रा करने, बार-बार हाथ धोने जैसे निर्देश दिये गए है. रेलवे स्टेशन पर भी विशेष सुरक्षा के इंतेजाम किये गए है. यह गाडी में केवल आरक्षण टिकट धारकों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है.
बडनेरा रेलवे स्टेशन से चलने वाली स्पेशल रेलगाडी
क्रमांक रेलगाडी
०२८४३ खुर्दा रोड-अहमदाबाद
०२८४४ अहमदाबाद-खुर्दा रोड
०२९७३ गांधीधाम-पुरी
०२९७४ पुरी गांधीधाम
०८४०५ भुवनेश्वर-अहमदाबाद
०८४०६ अहमदाबाद-भुवनेश्वर
०८४०१ खुर्दा रोड-ओखा
०८४०२ ओखा-खुर्दा रोड
०२८३४ हावडा-अहमदाबाद
०२८३३ अहमदाबाद-हावडा
०२८१० हावडा-मुंबई
०२८०९ मुंबई-हावडा
आगमण प्रस्तान
१७.३० १७.३५
०८.०५ ०८.१०
१८.१५ १८.२०
११.२० ११.२३
१७.३० १७.३५
०८.०५ ०८.१०
१३.०७ १३.१०
०७.५७ ०८.००
२२.०५ २२.१०
१४.४० १४.४५
१७.१० १७.१३
०७.३२ ०७.३५
दिन
१३ सितंबर से रविवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
१५ सितंबर से मंगलवार, शुक्रवार, रविवार, सोमवार
१७ सितंबर से हर गुरुवार
२० सितंबर से हर रविवार
१६ सितंबर से हर गुरुवार
१८ सितंबर से हर शनिवार
१४ सितंबर से हर सोमवार
१७ सितंबर से हर गुरुवार
१६ सितंबर से बुधवार, शनिवार, सोमवार
१८ सितंबर से शुक्रवार, सोमवार, बुधवार
२२ सितंबर से मंगलवार, गुरुवार, रविवार
२४ सितंबर से गुरुवार, शनिवार, मंगलवार