अमरावतीमुख्य समाचार

12 टन गौवंश मांस से लदा ट्रक पकडा

22 लाख रुपए का माल बरामद

  • चार आरोपी गिरफ्तार, एक ट्रक मालिक नामजद

  • नांदगांव पेठ टोल नाके के पास की घटना

  • अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – नांदगांव पुलिस थाना क्षेत्र के टोल नाके के पास से गौवंश मांस की एक ट्रक व्दारा तस्करी किये जाने की गुप्त सूचना मिलते ही अपराध शाखा पुलिस ने जाल बिछाकर 12 टन गौवंश मांस से लदा ट्रक पकडा. पुलिस ने 22 लाख रुपए के माल के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. माल समेत चारोें आरोपियों को नांदगांव पेठ पुलिस थाने के हवाले किया गया. इस मामले में ट्रक मालिक एक आरोपियों को नामजद किया है.
मोहम्मद अरशद मो.मजिद (24, अकबर नगर), जुबेर खां तमीज खां(26, अकबर नगर), मकसूद अहमद शेख जमीर (41, रतनगंज, गवलीपुरा) यह गिरफ्तार किये गए तीनों गौवंश मांस तस्कर आरोपियों का नाम है. अपराध शाखा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी मिली की गौवंश का मांस ट्रक में लादकर हैदराबाद ले जाया जा रहा है. इस पर अपराध शाखा पुलिस की टीम ने नांदगांव पेठ टोल नाके के पास जाल बिछाकर तस्करी करने के लिए उपयोग किये जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच 04/ईएल 9058 को रोककर पुलिस ने तलाशी की. ट्रक में गोैवंश का 18 टन मांस दिखाई दिया, जिसकी कीमत 18 लाख रुपए बताई गई है. तस्करी के लिए उपयोग किये जा रहे 4 लाख रुपए कीमत के ट्रक समेत पुलिस ने 22 लाख रुपए का माल बरामद कर लिया.
गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपियों ने बताया कि अ.नाजीम अ.हमीद (30, नमुना गली नंबर 3) भी इस मामले में शामिल है तब पुलिस ने अ.नाजीम को भी गिरफ्तार कर लिया. बरामद किया गया माल इरशाद कुरैशी (पैराडाईज कॉलोनी) का है, ऐसा आरोपियों ने बताया. चारों आरोपियों व बरामद किया गया माल अपराध शाखा पुलिस ने नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दफा 5,6,7,9,11, 5(क),5(ड), महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण कानून की धारा 5, 5(क), 6,9 (अ) महाराष्ट्र प्राणी रक्षण सुधार कानून, गौवंश हत्या प्रतिबंधक कानून की धारा 11 (3),(ड), प्राणी के साथ क्रुरता से रवैया प्रतिबंधक कानून की सहधारा 269, 429 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. नांदगांव पेठ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button