अमरावती/प्रतिनिधि दि.5 – इस समय कोविड संक्रमण की दूसरी लहर का असर लगभग पूरी तरह से खत्म हो चुका है. वहीं तीसरी लहर के आने का अंदेशा जताया जा रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक डेल्टा प्लस वेरियंट की वजह से आनेवाली तीसरी लहर काफी अधिक संक्रामक और घातक हो सकती है और बडे पैमाने पर लोगबाग इस संक्रमण की चपेट में आ सकते है. ऐसे में ऐहतियाती उपायों के तौर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम आवश्यक तैयारियां अभी से की जा रही है. जिसके तहत 450 बेड की क्षमतावाले जिले के सबसे बडे सरकारी सुपर कोविड अस्पताल परिसर में अतिरिक्त बेड की व्यवस्था करने हेतु 100 बेड की क्षमतावाला प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल तैयार किया जा रहा है. जिसमें से अब तक 12 वॉर्ड तैयार किये जा चुके है. साथ ही अन्य वॉर्डों का काम तेजी के साथ किया जा रहा है.
बता देें कि, बीते दिनों करीब 10 ट्रकों में भरकर चेन्नई से इस प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल की निर्माण सामग्री अमरावती लायी गयी और जमीन का समतलीकरण करने के साथ ही सभी पूरजों को एकसाथ जोडकर अस्पताल का निर्माण करना शुरू किया गया. इंडो-अमरीकन सोसायटी के सहयोग से केंद्र सरकार द्वारा बनाये जा रहे इस अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु अत्याधूनिक चिकित्सा सुविधाएं रहेंगी. साथ ही जरूरत पडने पर इस अस्पताल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर बडी आसानी के साथ शिफ्ट भी किया जा सकेगा.