मुख्य समाचारयवतमाल

यवतमाल में एक साथ १२१ की रिपोर्ट पॉजीटिव

कुल संक्रमितों का आंकडा हुआ १ हजार ७४

  • ४५१ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का इलाज जारी

प्रतिनिधि/दि.१

यवतमाल -गत रोज यवतमाल जिले में कोरोना संक्रमितों की अब तक की सबसे बडी संख्या सामने आयी है. शुक्रवार को यहां पर रिकार्ड १२१ कोरोना संक्रमित पाये गये. जिसमें से सर्वाधिक ५० मरीज पुसद तहसील के है. वहीं इन संक्रमितों में दिग्रस के ४४, पांढरकवडा के २०, यवतमाल के ६ व दारव्हा के १ मरीज का समावेश रहा. इसके साथ ही यवतमाल में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढकर १ हजार ७४ पर जा पहुंची है. जिसमें से ४५१ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का इलाज जारी है. इसके साथ ही यवतमाल जिला पुलिस दल के एक अधिकारी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आयी है. इस संदर्भ में यवतमाल जिला प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को ६६ पुरूषों व ५५ महिलाओं की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी, वहीं इससे पहले कोरोना संक्रमित पाये गये मरीजोें में से ३१ मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है. जिसके चलते अब कोविड अस्पताल में कुल ४५१ एक्टिव पॉजीटिव मरीज भरती है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इन दिनों यवतमाल जिले के पुसद, पांढरकवडा, दिग्रस सहित नेर, दारव्हा व यवतमाल इन शहरों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ रही है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन द्वारा इन छह शहरों में अगले आदेश तक कडा लॉकडाउन लागू किया गया है. वहीं जिले के आर्णी, घाटंजी, उमरखेड, महागांव, रालेगांव, कलंब, बाभूलगांव, मारेगांव व झरीजामनी इन शहरों में रोजाना सुबह ६ से शाम ५ बजे तक कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों के साथ बाजारों व दुकानों को खुला रखने की अनुमति दी गई है. जिले में कोरोना सदृष्य हालात को लेकर जिलाधीश एम. डी. qसह, जिप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल, जिला पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार की लगातार बैठकें चल रही है और इन वरिष्ठ अधिकारियोें द्वारा अपने मातहत अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये जा रहे है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button