अमरावतीमुख्य समाचार

124 अपराधी कल दिनभर थे पुलिस की नजर कैद में

  •  नशे में वाहन चलाते 13 गिरफ्तार

  •  341 वाहन चालकों से वसूलें 1 लाख रुपए

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – कोरोना के बढते प्रादुर्भाव के चलते इस बार होली उत्सव घर में ही सादगीपूर्ण तरीके से मनाने का आह्वान पुलिस प्रशासन की ओर से किया गया था. पुलिस आयुक्त आरती सिंह के आह्वान को अमरावती शहरवासियों ने भी जबर्दस्त प्रतिसाद दिया. बावजूद इसके होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के उद्देश्य से पुलिस ने अमरावती शहर के 124 शातिर अपराधियों को दो दिन पुलिस ने अपनी नजर कैद में रखा था. इसके अलावा परसो रात से ही शहर में पुलिस का तगडा बंदोबस्त लगाया गया था. शराब पिकर वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जगह जगह पुलिस की ओर से ड्रंक एन्ड ड्राईव्ह मुहिम चलाई गई. इस मुहिम के तहत 13 वाहन चालकों पर पुलिस ने अपराध दर्ज किये. यहां तक की परसो रात शहर में संदेहास्पद घुम रहे 19 लोगों को पुुलिस ने हिरासत में लिया था. जिसमें एक तडीपार का समावेश था. इसके अलावा ट्राफिक के नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने वाले 341 वाहन चालकों से 1 लाख 8 हजार 800 रुपयों का जुर्माना वसूला गया तथा शहर में 12 शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 20 हजार 468 रुपए की शराब जब्त की. गौरतलब है कि शहर में होली पर शांति व सुव्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्तालय क्षेत्रों में 60 पुलिस अधिकारी, 1 हजार 560 पुलिस कर्मचारी, 250 होमगार्ड, एसआरपी की 2 प्लाटून, आरसीपी, क्यूआरटी, सीआर मोबाइल, दामीनी पथक इस तरह बडी मात्रा में बंदोबस्त तैनात किया गया था.

Related Articles

Back to top button