तीन गोदाम से १२५ गौवंश बरामद
-
लालखडी चौक परिसर की घटना
-
मवेशियों को दस्तूर नगर गौरक्षण में सुरक्षित पहुंचाया
-
खबर लिखे जाने तक आरोपियों के नाम सामने नहीं आये
अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – गोैवंश तस्करी के लिये अमरावती का नाम सबसे पहले लिया जाता है. आज फिर नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र के लालखडी चौक परिसर स्थित मैदान में बने तीन गोदाम में १२५ गौवंश कैद करके रखे थे. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने गौवंश को जीवनदान देते हुए दस्तूर नगर स्थित गौरक्षण में सुरक्षित पहुंचाया. खबर लिखे जाने तक गोदाम मालिक कौन है, गौवंश तस्करी के लिए किस आरोपी ने रखा था, उनके नाम फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाये थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उपायुक्त यशवंत सोलंके को गुप्त सूचना मिली कि लालखडी चौक के खाली मैदान में तीन अस्थायी गोदाम बनाए गए हैं और उन गोदामों में कत्ल के इरादे से बडी संख्या में गौवंश कैद करके रखे गए है. इसपर पुलिस उपायुक्त सोलंके ने नागपुरी गेट के थानेदार अर्जुन ठोसरे को इसकी सूचना दी और तत्काल छापा मारने के निर्देश दिये. इसपर थानेदार अर्जुन ठोसरे, पीएसआई अय्युब शेख अपनी पुलिस की टीम और दंगा नियंत्रण दल के साथ घटनास्थल पर जा धमके.
पुलिस ने मैदान में बने अस्थायी गोदामों में लगे ताले तोडे, अंदर का नजारा देखकर पुलिस कर्मचारी ही दंग रह गए. तीनों गोदाम में करीब १२५ गोैवंश कैद करके रखे गए थे. पुलिस ने सभी गौवंश को आझाद कराते हुए ट्रक के माध्यम से गौवंश के दस्तूर नगर स्थित गौरक्षण में सुरक्षित पहुंचाया. सभी मवेशियों को पशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सचिन बोंद्रे ने स्वास्थ्य की जांच की. इसके बाद पुलिस ने तीनों गोदाम के मालिकों की खोज शुरु की, परंतु खबर लिखे जाने तक वे गोदाम किसके है, यह बात पता नहीं चल पायी. पुलिस के सामने अलग-अलग नाम सामने आ रहे थे. पुलिस ने फिलहाल अज्ञात गौवंश तस्कर के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुुरु की है.