अमरावतीमुख्य समाचार

12 वीं का मूल्यांकन हुआ, बोर्ड के पास भेजे गये अंक

  •  जल्द परिणाम घोषित होने की संभावना

  •  सभी विद्यालयों से ऑनलाईन अंक प्राप्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष कक्षा 12 वीं की शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा को रद्द कर दिया गया था और अंतर्गत मूल्यमापन पध्दति के जरिये बिना परीक्षा लिये ही विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारी शुरू की गई. जिसके तहत सभी कनिष्ठ महाविद्यालयों से अपने-अपने विद्यार्थियों के ऑनलाईन अंक भेजने हेतु कहा गया है. पश्चात सभी कनिष्ठ महाविद्यालयों द्वारा अंतर्गत मूल्यांकन का कार्य पूर्ण करते हुए अपने विद्यार्थियों के अंक ऑनलाईन तरीके से संभागीय शिक्षा बोर्ड के पास भेजे गये तथा शिक्षा बोर्ड द्वारा समूचे संभाग से संकलित अंकों की यह जानकारी शुक्रवार को राज्य शिक्षा बोर्ड के पास भेजी गयी. ऐसे में अब जल्द ही राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की संभावना है.
बता दें कि, कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों का अंतर्गत मूल्यांकन करते समय उनके कक्षा 10 वीं के 30 प्रतिशत, कक्षा 11 वीं के 30 प्रतिशत तथा कक्षा 12 वीं में लिखीत, मौखिक व प्रात्यक्षिक परीक्षाओं के 40 प्रतिशत अंकों को ग्राह्य मानते हुए अंकदान किये जाने की व्यवस्था की गई है. इस वर्ष अमरावती संभाग से कक्षा 12 वीं में कुल 1 लाख 38 हजार 370 परीक्षार्थी प्रवेशित है. जिनके अंक संबंधित कनिष्ठ महाविद्यालयों द्वारा संभागीय शिक्षा बोर्ड को ऑनलाईन पध्दति से गत रोज तक भेजे जा चुके है तथा सभी कनिष्ठ महाविद्यालयों से अंक मिल जाने के पश्चात अब संभागीय शिक्षा बोर्ड द्वारा यह संकलित डेटा शुक्रवार को ऑनलाईन पध्दति से राज्य शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड किया गया. राज्य के सभी 9 संभागीय शिक्षा बोर्ड से अंतर्गत मूल्यमापन का डेटा प्राप्त हो जाने के चलते अब राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा जल्द ही कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा.

  • जिलानिहाय परीक्षार्थी संख्या

अकोला – 24,816
अमरावती – 35,146
बुलडाणा – 31,042
यवतमाल – 29,184
वाशिम – 18,182

कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों की मूल्यांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. हालांकि इसमें बाढ व बारिश की वजह से कुछ विलंब हुआ. सभी कनिष्ठ महाविद्यालयों से प्राप्त अंकोें को राज्य शिक्षा बोर्ड के पास आज ही ऑनलाईन तरीके से भेज दिया गया है. उम्मीद है कि, 5 अगस्त तक बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किया जायेगा.
जयश्री राउत
सहसचिव, विभागीय शिक्षा मंडल

Related Articles

Back to top button