अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – बीते रविवार को कोविशिल्ड की 25 हजार व सोमवार को को-वैक्सीन की 5 हजार डोज प्राप्त हुई थी, जो बुधवार तक किये गये टीकाकरण में काम आ गई और वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाने की वजह से गुरूवार को टीकाकरण का काम बंद रहा. वहीं गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से अमरावती जिले के लिए कोविशिल्ड के 13 हजार वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में कल शुक्रवार से एक बार फिर जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन का काम शुरू हो जायेगा.
बता दें कि, विगत सप्ताह भी शुक्रवार व शनिवार को कोविशिल्ड व को-वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो जाने की वजह से टीकाकरण का काम रोक दिया गया था. पश्चात रविवार व सोमवार को वैक्सीन का नया स्टॉक मिलने के बाद टीकाकरण दुबारा शुरू हुआ. किंतु इसके बाद अगले दो-तीन दिन के दौरान वैक्सीन का नया स्टॉक नहीं आया. जिसकी वजह से जिले में एक बार फिर वैक्सीन की किल्लत हो गयी और स्टॉक खत्म हो जाने की वजह से टीकाकरण का काम एक बार फिर रोक देना पडा. किंतु अब गुरूवार को कोविशिल्ड की 13 हजार वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध हो गया है. जिसके बाद कल शुक्रवार से जिले के अधिकांश केंद्रों पर टीकाकरण का काम शुरू हो जायेगा.