अमरावतीमुख्य समाचार

28 दिन में 13230 पॉजीटिव, 94 मौतें

  •  लगातार विस्फोटक होती जा रही संक्रमण की स्थिति

  •  तमाम प्रयासों के बावजूद नियंत्रित नहीं हो रहे हालात

अमरावती/प्रतिनिधि दि.1 – विगत जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से कोरोना संक्रमण की रफ्तार अनियंत्रित होनी शुरू हुई और फरवरी माह के दौरान हालात विस्फोटक होते चले गये. विगत फरवरी माह के 28 दिनों के दौरान अमरावती जिले में 13 हजार 230 नये पॉजीटिव पाये गये. वहीं इन्हीं 28 दिनोें के दौरान 94 कोरोना संक्रमितों की मौते हुई. ऐसे में कहा जा सकता है कि, जिस तरह के हालात विगत सितंबर माह में दिखाई दे रहे थे, कमोबेश उसी तरह के हालात एक बार फिर पैदा हो गये है.
बता देें कि, अमरावती जिले में कोरोना का सबसे पहला मरीज गत वर्ष 3 अप्रैल को शहर के हाथीपुरा परिसर में पाया गया था. जिसकी कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने से पहले ही मौत हो गयी थी. यहां से कोरोना संक्रमित पाये जाने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह अब तक बदस्तूर जारी है. गत वर्ष अगस्त व सितंबर माह में कोरोना संक्रमण को लेकर हालात काफी अनियंत्रित व विस्फोटक हो गये थे. किंतु बाद में धीरे-धीरे स्थिति संभलना शुरू हुई. ऐसे में उम्मीद जतायी जा रही है कि, नये साल 2021 में सभी को कोरोना संक्रमण के खतरे से मुक्ति मिल जायेगी. लेकिन जारी वर्ष में भी कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है. वहीं जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से यह खतरा कई गूना अधिक बढने लग गया है. जनवरी माह के पहले तीन सप्ताह तक रोजाना 30 से 50 कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा रहे थे. वहीं अंतिम सप्ताह में अचानक संक्रमितों की संख्या में इजाफा होकर यह आंकडा 100 से 200-250 होते हुए 350 और 400 तक जा पहुंचा. वहीं एक समय ऐसा भी आया जब रोजाना 700 से 900 नये संक्रमित पाये जाने लगे. साथ ही साथ रोजाना 8 से 10 कोरोना संक्रमितों की मौत होने की खबरें भी बेहद आम हो गई थी. फरवरी माह के 28 दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण के चलते अमरावती जिले में जहां एक ओर 13 हजार 230 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, वहीं दूसरी ओर इस एक माह के दौरान 94 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई.

  •  फरवरी माह के दौरान संक्रमण की स्थिति

कुल पॉजीटिव –                   35,117
कुल डिस्चार्ज –                    29,202
कुल मौतें –                              511
एक्टिव पॉजीटिव –                 5,404
भरती मरीज –                       1,445
होम आयसोलेट (मनपा) –       3,033
होम आयसोलेट (ग्रामीण) –          96
रिकवरी रेट –                        83.16 प्रतिशत
डेथ रेट –                                1.47 प्रतिशत

Back to top button