अमरावतीमुख्य समाचार

139 नए अपराधी पुलिस के निशाने पर

पुलिस आयुक्त ने शुरु की मनपा चुनाव की तैयारी

  •  चुनाव के दौरान सक्रीय होने वाले अपराधियों पर कडी नजर

  •  नाकाबंदी, ऑल आउट व कोम्बिंग ऑपरेशन भी चलाया जाएगा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – आगामी वर्ष फरवरी-मार्च माह में होने वाले अमरावती मनपा के चुनाव को शांतिपूर्ण निपटाने के उद्देश्य से शहर पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है. बढते अपराध का रोकने अपने नियमित उपायों के साथ ही अब उन्होंने नये सिरे से अपराध जगत में उतरे 139 नए अपराधियों की सूची तैयार कर उनपर बारिकी से नजर रखने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये है. इसके साथ ही चुनाव के दौरान हंगामा करने वाले लोगों की सूची अद्यावत करने की प्रक्रिया पुलिस थाना स्तर पर शुरु की गई है. इसके साथ ही समय समय पर नाकाबंदी, ऑल आउट व कोम्बिंग ऑपरेशन भी चलाया जाएगा तथा गिरफ्तारी वारंट के लिए विशेष मुहिम अमल में लायी जाएगी, ऐसा पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने स्पष्ट किया है.
आगामी 2022 में होने वाले मनपा चुनाव के चलते पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने सभी थाना प्रभारियों की एक बैठक लेकर उन्हें सक्रीय अपराधियों का पूर्व इतिहास जांच कर उनका रिकॉर्ड अद्यावत कर उनपर नजर रखने के निर्देश दिये है. संभावित चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अनुचित घटना न हो इस कारण खुफिया यंत्रणा को सतर्क किया गया है. चुनाव के चलते सभी थाना निहाय स्तर पर प्रस्तावित प्रतिबंधक सूची अद्यावत करने की प्रक्रिया शुरु की गई है. फिलहाल अमरावती शहर के 98 आरोपी तडीपार हैं. तडीपार आरोपी की चेकिंग के लिए पुलिस स्टेशन निहाय दत्तक योजना अमल में लायी जा रही है. तडीपारी के आदेशों का उल्लंघन करने वाले आरोपी पर एमपीडीए अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. न्यायालय व्दारा सक्रीय अपराधियों पर 151(3) क्रिमिनल प्रोेसिजर कोड अंतर्गत स्थानबध्दता की कार्रवाई की जाएगी. सक्रीय अपराधियों की सूची बनाकर उनपर कडी नजर रखी जा रही है. शहर पुलिस आयुक्तालय में अब तक 3 अपराधियों को एमपीडीए के तहत जेल में स्थानबध्द किया गया हैं. जिन सक्रीय अपराधियों पर गंभीर अपराध दर्ज है, ऐसे लोगों के खिलाफ उनका पूर्व इतिहास जांच कर एमपीडीए के तहत कार्रवाई की जाएगी. अवैध धंधे करने वाले लोगों पर अंकुश लगना चाहिए, इस कारण अवैध धंधों के खिलाफ पुलिस ने मुहिम छेडी है. शराब बंदी अधिनियम के तहत 646 केसेस, जुआ कानून के तहत 209 केसेस, एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 केसेस किये गए हैं. इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 57 लाख 44 हजार 800 रुपयों का माल जब्त किया गया हैं. साथ ही अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश रहना चाहिए, इस कारण 3/25 व 4/25 आर्म एक्ट के तहत 37 केसेस करते हुए 53 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 7 रिव्हाल्वर, 20 राउंड, 1 एअर गन, 17 तलवार, 13 चाकू, 3 सत्तुर, 2 कोयता व एक गुप्ती जब्त की गई हैं.

Related Articles

Back to top button