-
एसपी की विशेष टीम ने ग्राम तिवरा में मारा छापा
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – तलेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम तिवरा में चल रहे जुआ अड्डे की गुप्त सूचना मिलते ही ग्रामीण पुलिस अधिक्षक की विशेष टीम ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से करीब 8 लाख 58 हजार 680 रुपए का माल बरामद किया हेै. आगे की कार्रवाई के लिए आरोपियों को तलेगांव पुलिस के हवाले किया.
पुलिस विभाग व्दारा हर संभव प्रयास किये जाने के बाद भी जिलेभर में अवैध तरीके से जुआ खेला जा रहा है. इसके लिए ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन ने अपनी एक विशेष टीम तैयार की है. इस टीम को पेट्रोलिंग करते समय गुप्त सूचना मिली की तलेगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम तिवरा में बडे पैमाने पर जुआ अड्डा चल रहा है, इसपर एसपी के विशेष दस्ते ने ग्राम तिवरा में छापामार कार्रवाई की. वहां पर 14 आरोपी 52 ताश के पते पर हारजीत का खेल खेल रहे थे. इसपर पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 65 हजार 780 रुपए नगद, 91 हजार 900 रुपए कीमत के 10 मोबाइल, 7 लाख रुपए कीमत की सात मोटरसाइकिल व एक इंडिगो कार ऐसे कुल 8 लाख 58 हजार 680 रुपए कीमत का माल बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए तलेगांव पुलिस के हवाले किया.