- सूची तैयार
- और लोग निशाने पर
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.७- कई गंभीर अपराधों में लिप्त रहने वाले आरोपियों से शहर में लगातार खतरा बढ रहा है. इस बात को देखते हुए पुलिस उपायुक्त यशवंत सोलंके ने कार्रवाई करते हुए शहर से १४ आरोपियों को तडीपार किया है. इसके अलावा दो आरोपियों के खिलाफ एमपीडीए तहत कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरु की गई है. शहर के और कई आरोपी तडीपार होंगे, उनकी सूची बनाने का काम शुरु किया गया है. पुलिस उपायुक्त यशवंत सोलंके से मिली जानकारी के अनुसार बडनेरा, गाडगे नगर, नागपुरी गेट, वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र में रहने वाले १४ आरोपियों को तडीपार किया गया हैं. १० आरोपियों के खिलाफ अफेन्स और कई गंभीर अपराध दर्ज है. इसके अलावा अपराधिक गतिविधियों में लिप्त आदतन अवैध तरीके के से शराब बेचने वाले ४ लोग ऐसे १४ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें शहर व जिले से तडीपार किया गया है. २ आरोपियों के खिलाफ एमपीडीए की कार्रवाई करने के लिए प्रक्रिया शुरु की गई है. वे दोनों गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कुख्यात आरोपी है. इसमें से एक आरोपी एमपीडीए के तहत सजा काटकर वापस लौटा है. छुटते ही उसने फिर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरु किया, इसलिए एमपीडीए की सूची में उसका भी नाम शामिल किया गया है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई शुरु की जाएगी.
तीन दिन में १४ को किया तडीपार पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र के नागपुरी गेट, गाडगे नगर, वलगांव और बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के अपराधिक गतिविधि को अंजाम देने वाले आदतन आरोपी १४ लोगों को तीन दिन में तडीपार किया गया है. इसके अलावा दो आरोपियों के खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई की जाएगी, उसकी प्रक्रिया शुरु कर दी है. – यशवंत सोलंके, डीसीपी जोन-१ अमराती