अमरावतीमुख्य समाचार

31 मार्च को मनपा की तिजोरी में आए 14 करोड

धनवर्षा से आर्थिक आधार, विकास कामों को गति

अमरावती/दि.1- केंद्र सरकार के 15वें वित्त आयोग का फंड आखिरकार वित्त वर्ष के अंतिम दिन महानगरपालिका की तिजोरी में आ गया. 31 मार्च को हुई ‘धनवर्षा’ से प्रलंबित बिलों का भुगतान सहज होने एवं नए विकास कामों विशेषकर मूलभूत सुविधाओं के कामों को गति मिलेगी. अधिकृत सूत्रोें ने बताया कि, 15वें वित्त आयोग से 8 करोड और मुद्रांक शुल्क के 6 करोड मनपा को प्राप्त हो गए है.
उल्लेखनीय है कि 31 मार्च एंडिंग पर अनेक ठेकेदारों के कामो के बिल पेंडिंग थे. प्रशासन इस भुगतान की सोच में पडा था. हालांकि आयुक्त तथा प्रशासक को भरोसा था कि, शासन से निधि प्राप्त हो जाएगा. उन्होंने यह विश्वास बजट भाषण दौरान मीडिया से चर्चा में व्यक्त किया था. वरिष्ठ स्तर पर पत्रव्यवहार होने से आखिरी दिन निधि प्राप्त हो गई. जिससे गत दो माह से प्रलंबित बांधकाम, साफ सफाई ठेकेदार और अन्य के पेंडिंग बिल का भुगतान होने की बात कही जा रही है. ऐसे ही मूलभूत सुविधा के अनेक काम भी होंगे, ऐसा माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button