चंद्रपुर में 14 हडताली कर्मियों को किया गया निलंबित
एसटी हडताल के दौरान पहली कार्रवाई
मुंबई/दि.9- मुंबई हाईकोर्ट द्वारा दिये गये आदेशानुसार राज्य सरकार के जीआर निकाले जाने के बावजूद रापनि कर्मियों द्वारा अपनी हडताल शुरू रखने को लेकर हाईकोर्ट ने अपनी कडी नाराजगी जतायी है. साथ ही अब रापनि प्रशासन द्वारा हडताल को लेकर कार्रवाई करने की शुरूआत की गई है. जिसके तहत चंद्रपुर जिले में 14 हडताली कर्मचारियों को रापनि प्रशासन द्वारा निलंबीत कर दिया गया है. हालांकि इस कार्रवाई से रापनि कर्मचारियों में जबर्दस्त रोष व संताप की लहर फैल गई है.
उल्लेखनीय है कि, दीपावली से पहले राज्य में हुई रापनि कर्मियों की हडताल के बाद चंद्रपुर जिले से ही दीपावली के बाद अनिश्चितकालीन काम बंद आंदोलन की शुरूआत की गई थी. जिसे अदालती निर्देश की अवमानना मानते हुए हडताल शुरू रखनेवाले संगठनों व कर्मचारियों के खिलाफ राज्य परिवहन निगम को अवमानना याचिका दाखिल करने के निर्देश भी न्यायालय ने दिये थे. साथ ही परिवहन मंत्री अनिल परब ने भी रापनि कर्मचारियों से बार-बार अपनी हडताल खत्म करने का आवाहन करते हुए उन्हें पहले ही चेतावनी दी थी कि, हडताल जारी रखने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. वहीं अब रापनि प्रशासन द्वारा हडताल पर अडे कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की शुरूआत भी कर दी गई है.