अकोला/दि.15– एक कृषि कंपनी व्दारा किराए से लिए गए गोदाम में कीटनाशक के स्टॉक में 14 लाख 73 हजार रुपए की हेराफेरी करने के प्रकरण में पुलिस ने शिकायत पर तत्कालीन और वर्तमान गोदाम किपर एवं एक मार्केटिंग प्रतिनिधि के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है.
इस बारे में लक्ष्मी केमिकल प्रा.लि. के प्रबंध संचालक चंद्रकांत सूर्यवंशी
(63, जलगांव) की शिकायत पर संतोष देशमुख और अंकुश मोरे तथा मार्केटिंग प्रतिनिधि अविनाश शेलके के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. शेलके को 10 दिसंबर 2021 को हटा दिया गया. शिकायत में कहा गया कि अंकुश मोरे ने 3.88 लाख के 1174 नग की हेराफेरी की. उसी प्रकार स्टॉक में 10.30 लाख के 2146 नग कम पाए गए थे. पुलिस आगे जांच कर रही है. यह भी बताया गया कि हनुमंत देशमुख भी लिप्त है. शेलके, मोरे और देशमुख गाहेबगाहे गोदाम में गीली पार्टी करते थे. देशमुख को शराब लेने भेजकर शेलके और मोरे माल गायब कर देते. सीसीटीवी कैमरे तोड दिए गए थे.