पीडीएमसी में नौकरी का झांसा देकर 14 लोगों को ठगा
न्यू कॉलोनी के संदीप मोरे को तलाश रही पुलिस
-
चिरोडी के बेरोजगारों को 1 लाख 19 हजार की चपत
अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – स्थानीय पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल में सुरक्षा गार्ड, क्लार्क व कम्प्यूटर ऑपरेटर की लगभग 30 से 40 सिटें रिक्त हैैं. वहां नौकरी दिलवाने का झांसा देकर न्यू कॉलोनी मंगलधाम परिसर में रहने वाले संदीप पांडुरंग मोरे (42) नामक जालसाज ने तिरोडी गांव में रहने वाले दिलीप विनायक जाधव के दोनों बेटों को नौकरी दिलवाने प्रति उम्मीदवार 12 हजार और गांव के उनके परिचित इस तरह कुल 14 लोगों से 1 लाख 19 हजार रुपए जमा कर उन्हें ठगा है. इस मामले में दिलीप जाधव की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने संदीप मोरे के खिलाफ दफा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार चिरोडी निवासी दिलीप विनायक जाधव (45) की पहचान न्यू कॉलोनी निवासी संदीप पांडुरंग मोेरे के साथ हुई थी. संदीप मोरे ने दिलीप जाधव के दोनों बेटों को पीडीएमसी में गार्ड की नोकरी दिलवाने की बात कहकर प्रति उम्मिदवार 12 हजार रुपए देने की बात कहकर 2 जनवरी 2021 को उनके पास से 20 हजार रुपए चपराशीपुरा चौक पर कैम्प कॉर्नर के पास दिये. साथ ही पीडीएमसी में और भी क्लार्क, कम्प्यूटर व गार्ड की 30 से 40 सिटें उपलब्ध है और प्रति 10 से 11 हजार रुपए वेतन रहेगा. कोई इच्छूक होगा तो बताने की बात कही. दिलीप जाधव ने संदीप मोरे के बाद पर विश्वास रखकर अपने चिरोडी गांव के 12 लोगों के पास से पैेसे लेकर उन्हें दिये. शुरुआत में 14 लोगों से 1 लाख 19 हजार रुपए जमा कर दिये और इंटरव्यू के लिए नागपुर की टीम आयी और लडकों की उंची व वजन कर कुछ लडकों का चयन भी किया गया था. किंतु वेतन कम बताया, ऐसा कहकर ना नौकरी लगवा दी थी और नहीं पैसे लौटाएं. अपने साथ धोखाधडी होने की बात निदर्शन में आने पर दिलीप जाधव ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने में कल शिकायत दर्ज की.