अमरावतीमुख्य समाचार

महर्षी के 14 विद्यार्थी मेरिट में

ऋग्वेद फिस्के, संभव सिंघवी, अक्षय पटले अव्वल

* सीबीएसई 12 वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत्
अमरावती/दि.12– केंद्रीय उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के कक्षा 10 वीं और 12 वीं के नतीजे आज दोपहर घोषित कर दिए गए. जिसमें अमरावती की शालाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है. प्रशांत राठी संचालित महर्षी पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा. सभी 187 छात्र-छात्राएं अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण हुए. कक्षा 12 वीं में 14 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में जगह बनाई. उनमें रुग्वेद फिस्के 97 प्रतिशत, संभव सिंघवी 96.2%, अक्षय पटले 96%,प्रतीक जाधव 95.2%, अनुष्का खोंड 95%, आर्या राठी 93.6%, पूरब अग्रवाल 93%, ऋषिकेश गतफणे 92.6%, हर्ष भट्टड 92.84%, आंचल मूंदड़ा 92.4%, माधव चांडक 92.2%, रूची चौधरी 91,4%, गौरव राठी 91.2%, श्रावणी सवई 91 प्रतिशत का समावेश है.
प्रशांत राठी ने बताया कि महर्षी स्कूल सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयत्नशील रहती है. स्कूल में विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर फोकस किया जाता है. जिसका परिणाम इन नतीजों में देखने मिला है. सीबीएसई के अलावा जेईई तथा नीट में भी महर्षी स्कूल के विद्यार्थी अव्वल आए हैं. महर्षी पब्लिक स्कूल की यह दसवीं बैच थी. परिणाम शत-प्रतिशत रहा. स्कूल के ट्रस्टी नंदकिशोर राठी, अध्यक्ष राधादेवी राठी, संचालक प्रशांत राठी, सचिव स्वाति राठी, प्रणाली देवघरे, स्मीता ठाकरे और सभी अध्यापकवृंद ने विद्यार्थियों को सफल जीवन और बेहतर करीयर के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी है.

Back to top button