जिले के 14 शिक्षक आदर्श पुरस्कार से सम्मानित
जिप सीईओ अविश्यांत पंडा ने प्रदान किए पुरस्कार
* मातोश्री विमलाताई देशमुख सभागृह में हुआ आयोजन
अमरावती/दि.29- जिला परिषद के उत्कृष्ट शिक्षकों को जिला परिषद स्तर पर हर वर्ष आदर्श शिक्षक पुरस्कार दिया जाता है. इस वर्ष साल 2022-23 के प्राथमिक विभाग के 13 और माध्यमिक विभाग के 1 ऐसे 14 शिक्षकों को सहपरिवार जिप के सीईओ अविश्यांत पंडा के हाथों आज पुरस्कार प्रदान किए गए.
मातोश्री विमलाताई सभागृह में सोमवार 29 जनवरी को दोपहर 3 बजे जिला आदर्श शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता सीईओ अविश्यांत पंडा ने की. विशेष अतिथि के रुप में अतिरिक्त मख्य कार्यकारी अधिकारी संतोष जोशी, प्रकल्प संचालक श्रीमती प्रिया देशमुख, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. कैलाश् घोडके, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे तथा प्रमुख अतिथि के रुप में डायट के प्राचार्य मिलिंद कुबडे, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीराम कुलकर्णी, बालासाहब बायस उपस्थित थे. जिला परिषद के सीईओ अविश्यांत पंडा के हाथों जिले के सभी प्राथमिक व माध्यमिक 14 शिक्षकों को उनके परिवार के साथ प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अतिथियों ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए.
* इन आदर्श शिक्षकों को किया गया पुरस्कृत
पंचायत समिति शिक्षकों के नाम शाला
अचलपुर कल्पना प्रभाकर चौधरी जिप उच्च प्राथमिक शाला मल्हारा
अमरावती रोशनी रामराव निंभोरकर जिप उच्च प्राथमिक शाला माहुली जहांगीर
अंजनगांव सुर्जी विजय विश्वासराव सरोदे जिप पूर्व माध्यमिक शाला, तुरखेड
भातकुली दिपाली दिलीप बाभुलकर जिप प्राथमिक मराठी शाला, खारतलेगांव
चांदूर बाजार वृषाली शरद देशमुख जिप प्राथमिक कन्या शाला, शिरजगांव कस्बा
चिखलदरा युवराज शामराव अढाउ जिप उच्च प्राथमिक शाला, खिरपानी
दर्यापुर कलीम खान समद खान जिप उच्च प्राथमिक उर्दू शाला, दारापुर
धामणगांव रेलवे विनोद मारोतराव भोयर जिप प्राथमिक शाला, गोकुलसरा
धारणी उमेश आत्माराम पटोरकर जिप पूर्व माध्यमिक मराठी शाला, दिया
मोर्शी ममता प्रदीप राउत जिप पूर्व माध्यमिक शाला, पार्डी
नांदगांव खंडेश्वर तृप्ती राजेश शिंगणवाडे जिप पूर्व माध्यमिक मराठी शाला, पाला
तिवसा अतुल कृष्णराव गुर्जर जिप पूर्व माध्यमिक शाला, धोत्रा माणिक
वरुड खुशाल भीमराव अंबाडकर जिप पूर्व माध्यमिक शाला, करजगांव
अमरावती शीतल रवींद्र धरमठोक जिप माध्यमिक शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय, नांदगांव पेठ