अमरावतीमुख्य समाचार

रेवसा के जंगल में मिली 14 वर्षीय बच्चे की लाश

  •  चार दिन पूर्व हुई थी मौत

  •  करंट लगने से मौत होने का अंदेशा

  •  शव के पास मिला बिजली तार काटनेवाला कटर

अमरावती/प्रतिनिधि  दि.१७ – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थानांतर्गत रेवसा परिसर के जंगल में एक 14 वर्षीय बच्चे की लाश बरामद हुई है. जिसकी मौत चार दिन पहले करंट लगने से हो गयी थी. लाश मिलने की जानकारी प्राप्त होते ही गाडगेनगर थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया. मृतक बच्चे की शिनाख्त रेवसा निवासी जावेद खान असलम खान (14) के तौर पर हुई है.
इस संदर्भ में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मूताबिक यह बच्चा संभवत: रेवसा के जंगल से होकर गुजरनेवाले बिजली के तारों को चुराने के उद्देश्य से हाईटेंशन टॉवर पर चढा था और वायर को काटने का प्रयास करते समय उसकी बिजली का तेज झटका लगने की वजह से मौत हो गयी. प्राथमिक अनुमान के मुताबिक यह घटना संभवत: चार दिन पहले घटित हुई थी और तब से इस बच्चे की लाश वहीं जंगल में पडी हुई थी. इस बच्चे का शव करंट लगने की वजह से बुरी तरह से जल गया है. जिससे उसकी पहचान करने में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पडा. इसके अलावा इस बच्चे की मौत हुए चार दिन बीत जाने की वजह से भी यह शव काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया है. बावजूद इसके पुलिस ने अपने स्तर पर जांच करते हुए इस बच्चे की शिनाख्त करने में सफलता प्राप्त की. इसके साथ ही इस मामले में आवश्यक जांच शुरू की गई है. जिसके तहत पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि, जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय यह बच्चा अकेला ही हाईटेंशन वायर को काटने टॉवर पर चढा था, या फिर इस बच्चे के साथ उस वक्त मौके पर और भी कुछ लोग मौजूद थे. वहीं पता चला है कि, चार दिन पूर्व इस बच्चे के परिजनों ने उसके लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी थी.

Back to top button