अमरावतीमुख्य समाचार

1400 कर्मियों की हो रही कोरोना टेस्ट

एमपीएससी परीक्षा ‘कोरोना मुक्त’ कराने जुटा प्रशासन

  • 21 मार्च को 36 केंद्रों पर होगी परीक्षा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.18 – महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग में 14 मार्च को ऐन समय पर रद्द की हुई परीक्षा अब आगामी रविवार 21 मार्च को हो रही है. अमरावती शहर में 36 केंद्रों पर यह परीक्षा होगी और परीक्षा केंद्रो पर कुल 1100 अधिकारी, कर्मचारियों को नियुक्त किया जाएगा. कोरोना की पृष्ठभूमि पर होेने वाली इस परीक्षा को ‘कोरोना मुक्त’ निपटाने के उद्देश्य से कल बुधवार से परीक्षा केंद्रों पर तैनात किये जाने वाले 1400 कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट जिलाधिकारी कार्यालय के बचत भवन में की जा रही है. 21 मार्च को होने वाली एमपीएससी की परीक्षा के लिए 10 हजार 837 विद्यार्थियों ने तैयारी कर रखी है. कोरोना के चलते परीक्षार्थियों को मास्क, ग्लोव्हज् आदि सुरक्षा कीट आयोग की ओर से दी जायेगी.
राज्य सेवा पूर्व परीक्षा यह केंद्रों पर ऑफलाइन पध्दति से ली जायेगी. परीक्षा के नियोजन के लिए जिलाधिकारी शैलेश नवाल के मार्गदर्शन में निवासी उपजिलाधिकारी नितीन व्यवहारे यह परीक्षा की तैयारी कर रहे है. शहर में 36 शाला, महाविद्यालय में यह परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों को हॉल टिकट पहुंचाया गया है. यह परीक्षा दो सत्र में होगी. पहले सत्र में सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे के दौरान परीक्षा ली जाएगी. मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के निर्णय के अनुसार एमपीएससी परीक्षा के लिए कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों की कोविड टेस्ट अनिवार्य की गई है. उसके अनुसार प्रशासन ने परीक्षा के लिए तैनात किये जाने वाले कर्मचारियों के लिए कल बुधवार और आज गुरुवार को कोरोना टेस्ट का शिविर आयोजित किया है. दो दिन में 1400 के करीब कर्मचारियों के स्वैब लिये गए. जिसकी रिपोर्ट कल शाम तक आने की संभावना व्यक्त की गई है.

Related Articles

Back to top button