अमरावतीमुख्य समाचार

२४ घंटे दौरान बरसा १५ मिमी पानी

  • जिले में सर्वत्र झमाझम, मौसम हुआ सुहाना

  • सोमवार को मिली ‘झडी‘ से कुछ राहत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – अमरावती जिले में विगत २४ घंटों के दौरान औसत १५ मिमी बारिश दर्ज की गई है. जिसमें सर्वाधिक १३.५ मिमी बारिश धारणी तथा ११.६ मिमी बारिश पर्यटन नगरी चिखलदरा में हुई है. बता दें कि, अमरावती जिले में अगस्त माह के दौरान १२७.१ मिमी बारिश की अपेक्षा की जाती है और सोमवार १७ अगस्त की सुबह तक १२१.८ मिमी बारिश हो चुकी है, जो जारी माह की अपेक्षित वर्षा का ९५.८ फीसदी औसत है. वहीं दूसरी ओर सोमवार की सुबह से बारिश ने अमरावती जिलावासियों को कुछ राहत दी. हालांकि इसके बावजूद मौसम बदरीला बना रहा और पूरा दिन एक बार भी धूप नहीं खिली.

बता दें कि, १ जून से ३० सितंबर तक बारिश के मौसम दौरान अमरावती जिले में कुल ७४९.८ मिली औसत वर्षा की अपेक्षा की जाती है. जिसमें से अब तक ५५२.५ मिमी पानी बरस चुका है, जो सालाना औसत का ७३.७ फीसदी है. वहीं १ जून से १७ अगस्त तक ५१४.३ मिमी बारिश होना अपेक्षित रहता है. इस लिहाज से अब तक १०७.४ प्रतिशत वर्षा हुई है. ज्ञात रहे कि, गत वर्ष इसी समय तक ४८५ मिमी यानी ९४.३ प्रतिशत बारिश हुई थी.

Back to top button