अमरावतीमुख्य समाचार

सामदा काशीपुर जलाशय में अभी भी फंसे है 15 बंदर

कल दिनभर में 17 बंदरों को सही सलामत बचाया गया

  •  आज फिर दर्यापुर रवाना हुई रेस्क्यू टीम

  •  जलाशय में पेड के पास रहने वाले जहरीले सांप बन रहे बाधा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.16 – जिले की दर्यापुर तहसील में सामदा काशीपुर जलाशय में पिछले 12 जुलाई से 25 से ज्यादा बंदरों की झुंड तालाब के बीचों बीच रहने वाले निम के दो बडे पेडों पर फंस गई थी. इसकी जानकारी अमरावती जिला आपदा निवारण दल के रेस्क्यू टीम को मिलने के बाद कल सुबह से इस टीम ने बंदरों की झुंड को बचाने की मुहिम शुरु की थी. कल दिनभर चले हुए इस अभियान में रात 8 बजे तक वन विभाग व गांववासियों की मदद से 17 बंदरों को इस पेड से सहीसलामत बाहर निकाला गया. जिला आपदा व्यवस्थापन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिस पेड पर बंदरों की झुंड बैठी है, उसी के पास एक पुरानी झोपडी है और झोपडी व पेड के पास बडे जहरीले सांप रहने के कारण यह सांप रेस्क्यू दल के काम में बाधा बन रहे है.
कल सुबह बंदरों का झुंड बचाने के लिए शुरु की गई मुहिम रात 8 बजे तक शुरु थी. कल दिनभर में 17 बंदरों को जलाशय से सहीसलामत बाहर निकाला गया. पेड पर अभी भी 15 से 16 बंदर फंसे होने की जानकारी रेस्क्यू दल ने दी. आज सुबह रेस्क्यू टीम के हेमंत सरकटे, भुषण वैद्य, गौरव जगताप, हिरा पवार, आकाश निमकर, उदय मोरे, पंकज येवले, प्रफुल्ल भुसारी, अजय आसोले आदि आज सुबह सामदा काशीपुर की ओर रवाना हुए. इनके साथ परिसरवासी तथा वन विभाग का दल भी घटनास्थल पर बंदरों की झुंड को बचाने में लगा हुआ है.

Related Articles

Back to top button