* राष्ट्रीय पांच और प्रादेशिक तीन
मुंबई दि.11- स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव कब होंगे, इस बारे में किसी को भी शाश्वती नहीं है. किंतु चुनाव लडने के लिए 15 नए राजनीतिक दल तैयार हो गए है. पुणे, नाशिक और जलगांव से नए दल उभरे है. जनवरी से अप्रैल 2023 की अवधि में प्रदेश चुनाव आयोग के पास महाराष्ट्र जनविकास आघाडी, अखिल भारतीय बंजारा सेना, प्रजासत्ताक समाजवादी पार्टी, जनसामान्य पार्टी, नाशिक जिला लोकविकास आघाडी, पुणे जिले के इंदापुर के कार्यकर्ताओं का महाराष्ट्र रिपब्लिकन पक्ष सहित 15 नई पार्टियों ने पंजीयन करवाया है.
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि, प्रदेश में राजकीय दल का पंजीयन अत्यंत सहज, सरल है. पंजीयन करवाने वाले दल के पास 150 सदस्य, प्रस्तावित पक्ष का संविधान चुनाव आयोग के पास 10 हजार रुपए के डिमांड ड्राफ्ट देकर आवेदन किया जा सकता है. आवेदन के साथ प्रस्तुत कागजात की जांच आयोग करता है. फिर अधिसूचना जारी होती है. उस पर एक महीने तक आपत्ति नहीं आने पर पार्टी का पंजीयन कर लिया जाता है.
अधिकारी ने बताया कि पंजीकृत दल को वर्ष में दो बार ऑडिट और अपनी जानकारी चुनाव आयोग को पेश करना होता है. ऐसा न करने पर आयोग पंजीयन रद्द कर सकता है. 2016 में ऐसे 220 स्थानीय दलों का पंजीयन रद्द किया गया था.
* वर्ष निहाय नए दलों का पंजीयन
2018 – 13
2019 – 5
2020 – 7
2021 – 35
2022 – 66
2023 – 15