महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

15 अक्तू. तक महाराष्ट्र में आ सकता है भूकंप!

मौसम विज्ञानी प्रा. किरण जोहरे ने किया दावा

कोल्हापुर दि.16– भूगर्भ में टेक्टोनिक प्लेट्स की गतिशिलता के चलते जहां एक ओर मौसम में बदलाव हो रहा है. वहीं दूसरी ओर 15 नवंबर तक महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके लगने की पूरी संभावना है. इस आशय का दावा अंतर्राष्ट्रीय मौसम विज्ञानिक के रुप में ख्याति प्राप्त रहने वाले प्रा. किरणकुमार जोहरे ने किया है. अपने सीके्रट इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जरिए किए गए प्राथमिक संशोधनों के जरिए हासिल निष्कर्षों के आधार पर प्रा. किरण जोहरे ने कहा कि, महाराष्ट्र सहित उत्तर भारत में ईक्यू क्लाउड यानि भूकंप वाले बादल और कोहरे की निर्मिति हो रही है तथा आने वाले समय के दौरान महाराष्ट्र में मुंबई, कोंकण तटिए क्षेत्र व कोयना बांध क्षेत्र सहित गुजरात की सीमा पर कच्छ क्षेत्र में तथा देश के उत्तरीय व इशान्य राज्यों सहित हिमालय से सटे देश के पडौसी राज्यों में भूकंप के झटके महसूस होने का खतरा है. साथ ही दक्षिण भारत में ऐसा कोई खतरा नहीं रहेगा.

Related Articles

Back to top button