चंद्रपुर/दि.19- दावोस विश्व आर्थिक मंच पर हुए उद्योग समझौते में 22 हजार करोड़ से अधिक निवेश विदर्भ में होने जा रहा है. इससे 15 हजार से अधिक रोजगार उत्पन्न होने का दावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया है. शिंदे गत रोज दावोस से निवेश सम्मेलन में भाग लेकर लौटे हैं. वहां महाराष्ट्र सरकार के विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों के संग 1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश होने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी.
यहां बताया गया कि चंद्रपुर के भद्रावती में अमेरिका की न्यू इरा क्लीन टेक सोल्यूशन कोयला गेसिफिकेशन प्रकल्प लगाने वाली है. कंपनी के साथ करार हो गया है. कंपनी 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है. ऐसे ही गढ़चिरोली के चामोर्शी में भी इंग्लैंड की वरदफेरो अलाइज 1520 करोड़ का स्टील प्लांट लगाएगी. इससे भी नक्सल प्रभावित जिले में लगभग 2 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होने की आशा मुख्यमंत्री ने जताइ है. दोनों ही प्रकल्प आधुनिक साधन सामग्री से लैस होंगे. महाराष्ट्र सरकार के साथ करार हो गया है. जगह भी तय हो गई है. प्रकल्पों पर अतिशीघ्र कार्य शुरु हो जाएगा.