राज्यस्तरीय शतरंज टूर्नामेंट हुई
15 स्पर्धकों को मान्यवरों के हाथों बांटे गए पुरस्कार
-
प्रेम यादव रहा विजयी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – हाल ही में स्व. रमेश कलोती स्मृति में अमरावती जिला शतरंज एसोसिएशन व महाराष्ट्र शतरंज एसोसिएशन की ओर से हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इस शतरंज प्रतियोगिता में 153 स्पर्धकों ने सहभाग लिया. इनमें मुंबई, सातारा, नाशिक, खामगांव, नागपुर, कोल्हापुर, पुणे, अकोला, अकोट व वाशिम के खिलाडियों का सहभाग रहा. इस समय बतौर अतिथि के रुप में ‘दै.अमरावती मंडल’ के संपादक अनिल अग्रवाल, पूर्व महापौर विलास इंगोले, सिपना शिक्षा प्रसारक मंडल व प्रसिध्द व्यवसायी आनंदा भामोरे, महापौर चेतन गावंडे, स्थायी समित अध्यक्ष सचिन रासने, पार्षद डॉ.प्रणय कुलकर्णी, राधा कुरिल, मिलिंद बांबल मौजूद थे.
इस प्रतियोगिता में अमरावती के हिमांशु छाबडा, आदित्य निचत, जलगांव के भारत आमले, अमरावती के अनमोल गुप्ता, प्रेमगोपाल यादव, यवतमाल के अनिल प्रसाद, मुंबई के अभिजीत जोगलेकर, जलगांव के चंद्रशेखर देशमुख, अकोला के यशवंत तेलंग, अमरावती के चंद्रेश भट्टी, सातारा के अतुल काकडे, अमित देशपांडे, भुसावल के पदमाकर करनकर, अमरावती के मंदार बक्शी, खुश दोशी, स्वप्नील कांत, समीर तारे, ईश्वर रामटेके, श्याम अवघड, मन डोडेजा, ऋषिकेश लोखंडकर, आदित्य अग्रवाल, रणजित दाभेकर सहित अन्यों ने सहभाग लिया.
शतरंज प्रतियोगिता का पहला पुरस्कार प्रेम गोपाल यादव, दूसरा पुरस्कार श्लोक चंद्रानी, तीसरा पुरस्कार अनमोल गुप्ता को दिया गया. इसके अलावा आहाना पच्छीगर, ईश्वर रामटेके, कुणाल शर्मा, मन डोडेजा, अतुल काकडे, हिमांशु छाबडा, आदित्य निचत, अभिजित जोगलेकर , आदित्य चिंचोलकर, यशवंत तेलंग, दिपक अदनानी, समीर तारे को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. इसी तरह बेस्ट वेटर्न का पहला पुरस्कार पद्ममाकर करणकर, दूसरा पुरस्कार जलगांव के चंद्रशेखर देशमुख और तीसरा पुरस्कार दिग्रस के कुलभूषण बंदे को दिया गया. अंडर 15 का पहला पुरस्कार अमरावती के हार्दिक अग्रवाल, खामगांव के विजय खवाने को दूसरा और अमरावती के रवि कपूर को तीसरा पुरस्कार दिया गया. वहीं शमित अग्रवाल, अव्दैत एकघरे को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. अंडर 15 गर्ल्स में अकोला की देव्यांशी गावंडे, अमरावती की दिशा देशमुख, विष्णुप्र्रिया आचार्या को सम्मानित किया गया. अंडर 12 लडकों में अमरावती आदिश पेंढारी, कबिर तायडे, अवनिश इंगले, सोहम खिरी, सार्थक गुल्हाणे, अंडर 12 लडकियों में महिका डोडेचा, वारी कोठारी, हिमल डोडेजा को पुरस्कृत किया गया. अंडर 10 में स्पर्श बतरा, चिराग बैस, रुपनारायण पुरविश, रसना हिरपुरकर, वेदांश शरद, अंडर 10 लडकियों में आदिती एकघरे, हिरदीनी चौधरी, अरुणा कोल्हे, अंडर 8 लडकों में प्रतिक तांबी, दर्श कोल्हे, यथांश इंगोले, गौरव बोरसे, मोकेश राठी और अंडर 8 लडकियों में जायना नेवले, सान्वी झंवर, हार्शि गुप्ता को सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता में इंटरनेशनल आर्बोटर जलगांव के प्रवीण ठाकरे व राष्ट्रीय आर्बोटर निनाद सराफ ने एम्पायरिंग की भूमिका निभाई. वहीं स्पर्धा के लिए हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य ने विशेष सहयोग दिया. स्पर्धा के सफल आयोजन के लिए पवन डोडेचा, प्रतिक घोगरे, श्याम अग्रवाल, शैलेश पोहेकर, प्रा.संदीप तारे, रुपाली देशमुख ने प्रयास किया. संचालन राहुल कलोती ने किया.