वर्धा/दि.५ – कोरोना की पार्श्वभूमि पर केवल जरूरी यातायात शुरू होने पर भी वर्धा में बिक्री के लिए लाया गया १६ लाख रुपए मूल्य का १५० किलो गांजा रामनगर पुलिस ने शांतिनगर परिसर से जब्त किया. इस दौरान दो महिलाओं को भी हिरासत में लिए जाने की जानकारी रामनगर पुलिस थाने के थानेदार धनाजी जलक ने दी. लगातार दूसरे दिन रामनगर पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है. गांजा बिक्री के मामले में पुलिस ने वरूड निवासी पूजा मोहिते और शांतिनगर निवासी ज्योति जायदे को हिरासत में लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर पुलिस थाने की टीम शांतिनगर परिसर में गश्त लगा रही थीं. इस समय सावंगी से दत्तपुर बायपास मार्ग पर स्थित सेवन टू सेवन होटल के पीछे खुले मैदान पर दो महिलाए संदेहास्पद अवस्था में बैठी हुई दिखाई दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को पकडा. इस समय दोनों महिलाओं के पास सात बोरियां पायी गयी. पुलिस ने जब सात बोरियों की जांच करने पर उसमेें गांजा पाया गया. यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थानेदार धनाजी जलक, पीएसआई पुंडलिक गाडवे, नीलेश घरडे, संदीप खरात, राजू अकाली, राहुल दुधकोहले, पंकज भरणे, लोभेश गाडवे ने की.