अमरावतीमुख्य समाचार

जिले के देहातों में 16 ब्लैक स्पॉट

हादसे रोकने की कवायत

*प्रदेश के हाइवे पर 610 जगह अपघात प्रवण
अमरावती/दि.10- प्रदेश में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, जिसमें अनगिनत अनमोल जानें जा रही. उसी प्रकार कई लोग स्थायी रुप से विकलांग हो रहे हैं. ऐसे में शासन-प्रशासन स्तर पर कदम उठाए गए. जिसमें परिवहन विभाग ने लोक निर्माण विभाग को हाइवे पर 610 ब्लैक स्पॉट अर्थात दुर्घटना प्रवण स्थान होने की सूची दी है. अमरावती जिले में गांव-देहात में 16 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. जहां अब लोनिवि विशेष सूचना फलक और खबरदार करने के लिए स्पीड ब्रेकर आदि का इंतजाम करेगा.
विविध सड़कों पर प्रदेश में कुल 1004 ब्लैक स्पॉट देखे जाने की जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि नागपुर ग्रामीण में 37, नागपुर शहर में 13, संभाजीनगर में 21, संभाजीनगर ग्रामीण में 15, चंद्रपुर 11, धुले 34, जालना 13, बीड 12, कोल्हापुर 15, नांदेड़ 40, नंदुरबार 30, पुणे ग्रामीण 9, पुणे शहर 13, पालघर 11, सातारा 35, सोलापुर 37, सोलापुर शहर 21, ठाणे शहर 15, पिंपरी चिंचवड़ 15, ठाणे ग्रामीण 9, वर्धा में 15 ऐसे ब्लैक स्पॉट देखे गए हैं. उन्हें चिन्हित कर लोनिवि को सूची भेजी गई है. लोनिवि ने बताया कि 120 दुर्घटना प्रवण स्थलों पर चेतावनी बोर्ड और गतिअवरोधक आदि लगा दिए गए हैं.

Related Articles

Back to top button