अमरावतीमुख्य समाचार

चार माह में शहर से 16 अपराधि तडीपार

  •  सर्वाधिक 5 अपराधी राजापेठ के

  • नागपुरी गेट, कोतवाली व नांदगांव पेठ में एक भी तडीपार नहीं

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – शहर में शांति व सुव्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से पुलिस व्दारा बढते अपराधों पर अंकुश लगाने विविध उपाय किये जाते है. कभी संवेदनशील क्षेत्रों में मॉकड्रील तो कभी कोम्बिंग ऑपरेशन, बावजूद इसके बार बार थाने में लाकर समझ देने के बावजूद अगर कोई अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है, तो ऐसे अपराधी को पुलिस तडीपार करती है. इस तरह वर्ष 2021 के पहले 4 महिने में यानी जनवरी से अप्रैल तक अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय से 16 अपराधियों को तडीपार किया गया है. बावजूद इसके इसमें ऐसे कुछ अपराधी है, जो तडीपारी के आदेशों का उल्लंघन कर शहर में दाखिल होते है और अपनी अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते है. जनवरी से अप्रैल तक पहले 4 महिने में तडीपार किये गए 16 आरोपियों में किसी को एक वर्ष के लिए, किसी को दो साल के लिए तो किसी को छह महिने के लिए तडीपार किया गया है. सर्वाधिक तडीपारी के आदेश राजापेठ पुलिस थाने से 5 घोषित किये गए हेै. फे्रजरपुरा, गाडगे नगर, वलगांव थाना क्षेत्र से प्रति 1, खोलापुरी गेट व बडनेरा से प्रति 2, भातकुली से 4 आरोपियों को तडीपार किया गया. जबकि कोतवाली, नांदगांव पेठ व नागपुरी गेट यह तीन पुलिस थाने ऐसे है, जहां से एक भी अपराधी को तडीपार नहीं किया है.

  • पुलिस स्टेेशन तडीपार

बडनेरा           2
फ्रेजरपुरा        1
गाडगे नगर     1
वलगांव          1
राजापेठ          5
खोलापुरी गेट   2
भातकुली        4
नांदगांव पेठ    0
कोतवाली        0
नागपुरी गेट    0

Related Articles

Back to top button