अमरावतीमुख्य समाचार

गौण खनिज तस्करी में 16 लाख का जुर्माना वसूला

अचलपुर तहसील कचहरी ने 49 वाहनों को जब्त कर 80 लाख का दंड ठोका

  • 43 वाहन मालिकों ने एसडीओ के समक्ष दायर की अपील

परतवाड़ा/अचलपुर दि २७-:स्थानीय तहसीलदार मदन जाधव और उनके सभी सहयोगियो द्वारा अत्यंत सतर्कता बरतते हुए अभी तक अवैध गौण खनिज व्यापार में लगे हुए 49 वाहनों को रंगे हाथों पकड़ कर उनपर 80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.इसमें से 43 वाहन चालकों ने लगाई गई भारी भरकम पेनाल्टी के खिलाफ एसडीओ अचलपुर की अदालत में अपील दर्ज कराई है.नियमानुसार पेनाल्टी के विरुद्ध अपील दायर करते समय ही निर्धारित पेनाल्टी की 25 प्रतिशत राशि नगद जमा कराना जरूरी होता है.
अपील में गये गौण खनिज तस्करों से 13 लाख 64 हजार रुपये वसूल करने की जानकारी तहसील प्रशासन से प्राप्त हुई है.
तहसील के रेती घाट का नीलाम न होने से पिछले कुछ माह से बालू ( रेती )के भाव भी आसमान छूने लगे है.इसका फायदा उठाकर चंद असामाजिक तत्व रेती तस्करी व अवैध रेती परिवहन का व्यापार करने लगे है.तहसीलदार जाधव की उड़न दस्ता (फ्लयिंग स्कॉड ) टीम ने 2 अप्रैल 2019 से 15 सितंबर 2020 तक कुल 58 वाहनों पर दंबिश कर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की है.इन सभी से  तहसीलदार ने 80 लाख 24 हजार रुपये जुर्माना वसूल करने का आदेश सुनाया था. इसमें 16 लाख 84 हजार का दंड वसूल भी किया जा चुका है. जब्ती और पेनाल्टी वसूली की कार्यवाही में 36 ट्रैक्टर, 13 ट्रक , 4 पिकअप वाहन, 5 टाटा सूमो का समावेश है. भारी जुर्माना ठोकने पर 43 वाहनधारको ने एसडीओ के समक्ष फिरयाद दाखिल की है.इन सभी फिर्यादियो से अतिरिक्त 13 लाख 64 हजार रुपये वसूल किये गए.अपील के अलावा 3 लाख 19 हजार का जुर्माना इस प्रकार 16 लाख रुपये शासन की तिजोरी में जमा किये गए. यहां बता दे कि विगत दो वर्षों से अचलपुर तहसील के 38 रेती घाट की नीलामी नही की गई है.इस तुलना में हर साल निर्माण कार्य मे बेतहाशा वृद्धि हो रही है.इसी के परिणामस्वरूप रेती तस्करी का अवैध व्यापार भी फल-फूलने लगा है.

Related Articles

Back to top button