नागपुर/दि.3- बीते वर्ष में रेल्वे के नागपुर डिविजन अंतर्गत 6 स्थानकों पर 16 लिफ्ट और 8 एस्केलेटर लगाये गए. जिसमें धामणगांव में 2 और वर्धा में 6 लिफ्ट लगाई गई है. इसके अलावा नागपुर स्टेशन पर 6 एस्केलेटर तथा अजनी पर 2 एस्केलेटर का समावेश है. सुविधाओं के बारे में विभिन्न यात्री संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा रेल्वे से की गई मांग का यह नतीजा है.
कोरोना महामारी का संकट टलने के बाद भी रेल्वे द्वारा यात्रियों को सुविधा देने के मामले में पुराना ढर्रा अपनाये जाने से असंतोष बढ़ रहा था. विशेषकर रेल्वे से यात्रा करने वाले वरिष्ठ नागरिकों की संख्या बढ़ी थी. उन्हें घुटने और कमर के दर्द के साथ अन्य दिक्कतें भी रहती, ऐसे में उनका ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफार्म पर जाते समय सीढ़ियां चढ़ना दूभर हो जाता. जिससे यात्रियों की सुविधा हेतु लिफ्ट तथा एस्केलेटर की मांग की जा रही थी. नागपुर मंडल में 6 स्टेशनों पर 16 लिफ्ट और 8 एस्केलेटर लगाए गए हैं.
वर्धा में 6 लिफ्ट, सेवाग्राम में 3, धामणगांव में 2, बैतुल में 2, पांढूर्णा में 2, अजनी में 1 लिफ्ट लगाई गई है. एस्केलेटर नागपुर और अजनी स्थानकों पर कार्यरत हो गए हैं. दूसरी तरफ वरिष्ठ नागरिकों ने पहले के समान किराए में रियायत की मांग जारी रखी है. रेल्वे ने कोरोना काल में अनेक रियायतें बंद कर दी, जिसमें बुजूर्गों को किराए में दी जाने वाली रियायत का समावेश है.