नागपुर/दि.28- अप्रत्यक्ष कर संग्रह बताता है कि आर्थिक गतिविधियां तेजी से रफ्तार पकड़ रही है. नागपुर झोन का जीएसटी संग्रह इसी बात को सिद्ध कर रहा है. नागपुर झोन में पिछले वित्त वर्ष में 16,909 करोड़ से अधिक जीएसटी कलेक्शन किया. अप्रैल माह का संग्रह 1700 करोड़ से अधिक रहने की जानकारी यहां अधिकारियों ने दी.
उल्लेखनीय है कि नागपुर झोन में विदर्भ के सभी ग्यारह जिलों सहित कुल 24 जिले का समावेश है. कर संग्रह लगातार बढ़ा है. पिछले साल की तुलना में 16.73 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है. पिछले वित्त वर्ष में 14485. 60 करोड़ कर संग्रह हुआ था. स्पष्ट है कि टैक्स कलेक्शन 2423 करोड़ बढ़ा है.
एक अधिकारी ने बताया कि रिकॉर्ड राजस्व संकलन बताता है कि आर्थिक गतिविधियां तेज हुई है. उसी प्रकार कुछ कच्चे माल के दाम में तेजी से भी राजस्व बढ़ा है. तैयार उत्पादन के रेट भी बढ़ने से निश्चित ही जीएसटी कर संग्रह बढ़ा है. विदर्भ में कोयला, सीमेंट और ऑटो मोबाइल सेक्टर ने कर संग्रह में इजाफा करवाया है.
सीजीएसटी कर संग्रह
महीना राजस्व प्राप्ति
अप्रैल 1700.97 करोड़
मई 1489.16 करोड़
जून 1429.96 करोड़
जुलाई 1400.94 करोड़
अगस्त 1180.61 करोड़
सितंबर 1167.40 करोड़
अक्तूबर 1273.89 करोड़
नवंबर 1200.01 करोड़
दिसंबर 1336.30 करोड़
जनवरी 1537.40 करोड़
फरवरी 1593.06 करोड़
मार्च 1599.63 करोड़
ुकुल 16909.33 करोड़