16 को पीडीएमसी में होगा रोटरी मिडटाउन सुखांत पॉलिएटीव केअर का लोकार्पण
स्व. सरस्वतीदेवी प्रेमचंद हरवाणी की स्मृति में किया गया केअर सेंटर का निर्माण
-
शहर के ख्यातनाम उद्यमी हरवाणी परिवार ने दिखाई सामाजिक सदाशयता
-
पत्रवार्ता मेें दी गई नये वैद्यकीय उपक्रम की जानकारी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.13 – शहर के ख्यातनाम उद्यमी व समाजसेवी संजय हरवाणी एवं हरवाणी परिवार द्बारा दिये गये आर्थिक सहयोग के चलते स्थानीय पीडीएमसी अस्पताल में स्व. सरस्वतीदेवी प्रेमचंद हरवाणी की स्मृति में सुखांत पॉलिएटीव केअर सेंटर की स्थापना की गई है. रोटरी मिडटाउन एवं श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्बारा किये गये प्रयासों से साकार हुए इस पॉलिएटीव केअर सेंटर का लोकार्पण आगामी 16 अक्तुबर को समारोहपूर्वक होने जा रहा है. इस आशय की जानकारी यहा बुलाई गई पत्रवार्ता में रोटरी मिडटाउन एवं पीडीएमसी की ओर से संयुक्त तौर पर दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, लंबे समय तक चलने वाले, नियंत्रण में नहीं आने वाले और किसी तरह के इलाज को प्रतिसाद नहीं देने वाले कैंसर, हृदयरोग, श्वसन से जुडे पुराने विकार व किडणी रोग से पीडीत मरीजों को होनेे वाली शारिरीक व मानसिक तकलीफ सहन शक्ति से परे होती है. ऐसे मरीजों को होने वाले तकलीफ को कम करने के साथ-साथ मरीजों सहित उनके परिजनों के जीवनमान को सुधारने हेतु विशेष प्रयास करना आवश्यक होता है. साथ ही ऐसे मरीजों की शारिरीक, मानसिक, सामाजिक व आत्मिक जरुरत पूर्ण करने हेतु डॉक्टरों व स्वास्थ्य सेवकों के साथ साथ रुग्ण सेवा के लिए पॉलिएटीव केअर सेंटर स्थापित किये जाते है. किंतु अमरावती शहर में अब तक अत्याधुनिक पॉलिएटीव केअर सेंटर ही नहीं था. यह बात ध्यान में आते ही रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3030 के पूर्व गवर्नर किशोर केडीया व क्लब के सभी सदस्यों ने विनायक कडू की अध्यक्षता वाले रोटरी वर्ष 2020-21 में पॉलिएटीव केअर सेंटर स्थापित करने का लक्ष्य तय किया. साथ ही इस हेतु श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्बारा पीडीएमसी में 5 हजार क्वेअर फीट क्षेत्रफल वाली जगह उपलब्ध कराई गई. सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि, इस पॉलिएटीव केअर सेंटर की स्थापना तथा यहा पर अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं मुहय्या कराने हेतु शहर के ख्यातनाम उद्योजक समाजसेवी तथा रोटरी मिडटाउन के सदस्य संजय हरवाणी ने अपनी माताजी स्व. सरस्वतीदेवी प्रेमचंद हरवाणी की स्मृति में 8 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग देने का निर्णय लिया. उल्लेखनीय है कि, इससे पहले रोटरी वर्ष 2020-21 के दौरान ही रोटरी मिडटाउन के प्रकल्प में संजय हरवाणी ने 12 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया था. वहीं 25 लाख रुपए की लागत से साकार किये जा रहे पॉलिएटीव केअर सेंटर के लिए भी उन्होंने 8 लाख रुपए का सहयोग प्रदान किया. उनके इस दातृत्व का सम्मान करते हुए रोटरी मिडटाउन क्लब द्बारा इस पॉलिएटीव केअर सेंटर को स्व. सरस्वतीदेवी प्रेमचंद हरवाणी के नाम पर स्थापित किया गया है तथा आगामी 16 अक्तुबर को इस पॉलिएटीव केअर सेंटर का लोकार्पण किया जाएगा. इस कार्य में शिवाजी शिक्षा संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख, कोषाध्यक्ष दिलीप बाबु इंगोेले, रोटरी के पूव र्प्रांतपाल किशोर केडीया, पीडीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख, संचालक डॉ. पद्माकर सोमवंशी सहित डॉ. बबनराव बेलसरे, सुभाष जाधव, राजु मुंधडा, प्रमोद राठोड, डॉ. सिकदर आडवाणी, परेश राजा, शांताबाई कडू परिवार, किशोर गोयनका, गजेंद्र काकपूरे, आनंदस्वरुप पुरवार, डॉ. आभा लाहोटी, जय हिंगराजाणी, शितल लुनावत, अतुल शाह, आर्कि. आशा देशमुख, मिनाक्षी सिकची, डॉ. शोभा कोठडे, मगनभाई बांठीया, डॉ. राधेश्याम सिकची, सचिन ढगे (ऑस्ट्रेलिया) व शिरीष राडे (दुबई) की ओर से भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है.
20 बेड की क्षमता वाले सर्व सुविधायुक्त स्व. सरस्वतीदेवी प्रेमचंद हरवाणी रोटरी मिडटाउन सुखांत पॉलिएटीव केअर सेंटर में दुर्धर बीमारियों से पीडीत मरीजों एवं परावलंबी हो चुके वृद्धों को उनके परिजनों द्बारा रोजाना सुबह इस केअर सेंटर में लाया जाएगा और रात में वे उन्हें वापिस ले जा सकेंगे. इसी दौरान जिन लोगों के घर पर ऐसे मरीज रहने की वजह से वे किसी भी काम के लिए घर से बाहर नहीं जा सकते. तो ऐसे मरीजों को कुछ दिनों के लिए एडमिट करते हुए मरीजों एवं उनके परिजनों को सुसह्य करने में सुखांत प्रकल्प सहायक साबित होगा. इसके अलावा रोटरी केअर गिवर उपक्रम के तहत सप्ताह में 3 घंटे सेवा दे सकने वाले 50 रोटरी केअर गिवर स्वयंसेवकों को पीडीएमसी की सहायता से प्रशिक्षित किया जाएगा. जो मरीजों एवं स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच संवाद हेतु का काम करेंगे. इसके साथ ही कई नागरिक अनेकों प्रकार के सामाजिक कामों में सहायता करते है. जिन्हें सुखांत के सहयोगी के तौर पर इस प्रकल्प में शामिल किया जाएगा.
इस पत्रवार्ता में उक्ताशय की जानकारी देने के साथ ही रोटरी के पूर्व प्रांतपाल किशोर केडीया, रोटरी मिडटाउन के मौजूदा अध्यक्ष विनायक कडू, आगामी वर्ष हेतु निर्वाचित अध्यक्ष आनंद दशपूते तथा पॉलिएटीव केअर सेंटर के शिल्पकार संजय हरवाणी ने पॉलिएटीव केअर सेंटर के शुभारंभ अवसर पर सभी से बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन किया. साथ ही इस कार्य में प्रत्येक्ष व अप्रत्येक्ष तौर पर सहयोग देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार भी ज्ञापित किया.