पढाई करते समय १४ वर्षीय बालक की अचानक मौत
-
फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के राहुल नगर की सनसनीखेज घटना
-
मुंह के बल औंधी पडी थी लाश
-
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा कारण
अमरावती/प्रतिनिधि दि. १३ – अपने कमरे में पढाई कर रहे एक १४ वर्षीय बालक को उसकी मां ने चाय पिने को दी और कुछ देर बाद उस बालक की औंधे मुंह पडी लाश दिखाई दी. यह सनसनीखेज घटना फ्रेजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के राहुल नगर में शाम के वक्त घटी. मरने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी हकीकत सामने आयेगी. आदित्य नरेंद्र पर्वतकर (१४, राहुल नगर) यह पढाई करते समय अचानक मरने वाले बालक का नाम है. परिवार के सदस्यों ने इस बारे में बताया कि आदित्य रामकृष्ण विद्यालय में कक्षा ९वीं का छात्र था और माता-पिता का इकलौता पुत्र था. कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद है. इस वजह से ऑनलाइन पढाई शुरु है. इसके लिए आदित्य को उसके पिता नरेंद्र पर्वतकर ने एक नया एन्ड्राईड मोबाइल खरीदकर दिया. आदित्य अपने कमरे में हमेशा उस मोबाइल के सहारे ऑनलाइन पढाई, पब्जी गेम और फिल्म देखा करता था. शाम ६.३० बजे अपने कमरे में आदित्य पढाई कर रहा था. इस समय मां ने चाय बनाकर आदित्य को दी और कहा कि उसके पिता को भी चाय दे देना. उसके बाद आदित्य की मां बर्तन धोने के लिए चली गई.
मगर कुछ ही देर बाद आदित्य की मां को आदित्य के कमरे में गिलास गिरने की जोरदार आवाज सुनाई दी. यह सुनकर आदित्य की मां दौडती हुई बेटे के कमरे में गई. मगर वहां का नजारा देखकर वे दंग रह गई. जोरजोर से चिखपुकार करने लगी क्योंकि आदित्य बेहोशी की हालत में औंधे मुंह जमीन पर पडा था. उसके शरीर में किसी भी तरह की कोई हलचल नहीं हो रही थी. यह देखकर आदित्य को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. मगर जांच करने के बाद डॉक्टर ने आदित्य को मृत घोषित किया. फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद आदित्य की लाश परिजनों को सौंप दी. आदित्य के पार्थिवों पर गमसीन माहोल में अंत्यसंस्कार किया गया. पुलिस ने बताया कि आदित्य की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद हकीकत सामने आयेगी. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. जबकि राहुल नगर परिसर में आदित्य की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुुरु है. कुछ लोगों का कहना है कि मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर आदित्य कान में हेडफोन लगाने के बाद मोबाइल चला रहा था. शायद उस वजह से उसकी मौत हुई होगी.