अमरावतीमुख्य समाचार

164 सार्वजनिक गणेश मंडलों की गणेश मूर्तियों का विसर्जन

पुलिस का रहा तगडा बंदोबस्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – रविवार को आयुक्तालय क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में गणेश विसर्जन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इस दौरान बडे पैमाने पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त रखा गया था. गत रोज रविवार को 164 सार्वजनिक गणेश मंडलों व्दारा गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया गया. वहीं साधारणत: 12 से 15 हजार घरेलू गणेश मूर्तियों का विसर्जन हुआ.
यहां बता दें कि, बीते 10 सितंबर को गणेश उत्सव की शुरुआत हुई. जिसका समापन 19 सितंबर को हुआ. गणेश विसर्जन के लिए आयुक्तायल क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण इलाकों में बडी मात्रा पुलिस का बंदोबस्त लगाया गया था. इतना ही नहीं तो स्वयं सीपी डॉ.आरती सिंह ने गणेश विसर्जन के लिए लगाए गए बंदोबस्त स्थलों को भेंट देकर वहां की जानकारी ली. इसके अलावा बंदोबस्त में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों के साथ चर्चा कर उन्हें आवश्यक सूचनाएं भी दी. बंदोबस्त के दौरान कोई भी अडचने न आये, इसलिए सभी पुलिस कर्मचारियों के लिए जगह पर ही फूड पैकेट का प्रबंध किया गया था. पुलिस उपायुक्त एक व दो ने लगातार पेट्रोलिंग जारी रखते हुए बंदोबस्त पर निगरानी रखी. डॉ.आरती सिंह ने छत्री तालाब, प्रथमेश ताालाब के अलावा सार्वजनिक स्थलों से लेकर विसर्जन स्थलों के साथ ही मनपा की ओर से बनाए गये कृत्रिम तालाब स्थल को भेंट देकर बंदोबस्त में तैनात अधिकारी, कर्मचारियों को सूचनाएं दी. यातायात शहर शाखा के अधिकारी व कर्मचारियों को छत्री तालाब, प्रथमेश तालाब परिसर में यातायात नियोजन करने की सूचनाएं दी गई थी.19 सितंबर रविवार को कुल 164 सार्वजनिक गणेश मूर्तियों का विसर्जन हुआ. वहीं 12 से 15 हजार घरेलू गणेश मूर्तियों का विसर्जन किया गया. गणेश विसर्जन स्थल पर आवश्यक प्रबंध किये गए थे.अमरावती शहर के नागरिकों के अलावा सार्वजनिक गणेश मंडलों ने गणेश विसर्जन अत्यंत सादगीपूर्ण तरीके से किया. कोविड-19 के मद्देनजर सरकारी नियमों का बेहतर ढंग से पालन करते हुए व प्रशासन को सहयोग करने पर शहर पुलिस ने शहरवासियों का आभार माना है. इसके अलावा आज होने वाला गणेश विसर्जन शांति व सादगीपूर्ण तरीके से निपटाया जाए, यह आह्वान पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने शहरवासियों से किया.

Related Articles

Back to top button