अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – जिले में इस समय कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान पूरी रफ्तार के साथ चल रहा है. जिसके तहत गत रोज जिले के 23 टीकाकरण केंद्रों पर कुल 1 हजार 677 लोगों ने कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगवायी. इसमें से 1 हजार 477 ने पहला तथा 200 नागरिकों ने दूसरा प्रतिबंधात्मक डोज लगवाया. ऐसे में अब वैक्सीन प्राप्त करनेवाले लाभार्थियों की संख्या अमरावती जिले में 4 लाख 63 हजार 316 पर जा पहुंची है. जिसमें से 3 लाख 50 हजार 826 ने पहला व 1 लाख 12 हजार 290 ने पहले डोज के बाद दूसरा डोज लगवा लिया है.
वहीं संभाग के पांचों जिलों में अब तक 17 लाख 82 हजार 414 प्रतिबंधात्मक डोज लगाये जा चुके है. जिसके तहत 13 लाख 88 हजार 603 लोगों ने पहला तथा 3 लाख 93 हजार 811 लोगों ने पहले के डोज के साथ ही दूसरा डोज लगवाया है. बता देें कि, अमरावती जिले सहित संभाग को कोविड वैक्सीन का नया स्टॉक मिले हुए अब करीब 6 से 7 दिन हो चुके है और रोजाना किये जा रहे टीकाकरण के चलते वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने में है. ऐसे में कई टीकाकरण केंद्र बंद पडे है और टीकाकरण की रफ्तार भी सुस्त हो रही है. ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग एवं अकोला स्थित स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय द्वारा स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का नया स्टॉक मिलने की प्रतीक्षा की जा रही है. उम्मीद है कि, आज-कल के दौरान कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का नया स्टॉक उपलब्ध हो जायेगा. जिसके लिए तमाम आवश्यक प्रयास किये जा रहे है.