सांगली/दि.31 – मीरज के बडौदा बैंक शाखा में गिरवी रखा बेदाना परस्पर बेचकर 17 करोड की धोखाधडी करने वाले आरोपी अजित जाधव को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया. वह गत 2 वर्ष से पुलिस को चमका दे रहा था. सांगली आर्थिक अपराध शाखा ने मुंबई के सीएनएक्स कार्पोरेशन के विभागीय प्रबंधक जाधव को पकडकर कोर्ट में पेश किया. अदालत ने उसे 5 सितंबर तक हिरासत में रखने के आदेश दिये है. आरोपी ने मार्च 2017 से नवंबर 2020 दौरान मीरज-तासगांव रोड पर स्थित कोल्ड स्टोरेज का माल परस्पर बेच दिया था. बैंक की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया. कार्रवाई में निरीक्षक नारायण देशमुख, सहायक निरीक्षक युवराज सरनोबत, हवालदार अमोल लोहार, इरफान पखाली, उदय घाडगे, विनोद कदम, दिपक रनखांबे ने हिस्सा लिया.