अमरावतीमुख्य समाचार

उन दो दावेदारों की अपील पर १७ को सुनवाई

राजकुमार पटेल व जयश्री देशमुख को अपात्र ठहराए जाने का मामला

अमरावती/दि. 14 – स्थानीय जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव लडने के इच्छुक मेलघाट के विधायक राजकुमार पटेल तथा जयश्री देशमुख के नामांकन को बैंक के निर्वाचन निर्णय अधिकारी द्वारा खारिज कर दिया गया था. जिसे इन इच्छुकों द्वारा विभागीय सहनिबंधक के समक्ष चुनौती दी गई थीं. जिस पर आज मंगलवार १४ सितंबर को सुनवाई होनी थी, किंतु इस सुनवाई को आगामी १७ सितंबर तक मुल्तवी कर दिया गया है. ऐसे में इस मामले को लेकर आगामी १७ सितंबर को सुनवाई होगी.

Back to top button