दो घंटे में ग्रामीण पुलिस के 17 अधिकारियों के तबादले रद्द
ऑर्डर हुए... लिस्ट वायरल हुई... और...
अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक कार्यालय अंतर्गत कार्यरत 17 पुलिस अधिकारियों के कल शाम तबादले किये गए, जिन 17 पुलिस अधिकारियों के तबादले किये गए उनकी सूची पुलिस विभाग में वायरल हुई, लेकिन 2 घंटे के भीतर ही इन सभी पुलिस अधिकारियों के तबादले प्रशासकीय कारणों के चलते रद्द किये जाने की घोषणा जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन ने की. इस कारण तबादले हुए और रद्द भी हुए. आखिर क्यों? यह विषय फिलहाल पुलिस अधिकारियों में चर्चा का बन चुका हेेै. उल्लेखनीय है कि तबादलों की सूची में 9 पुलिस निरीक्षक और 8 सहायक पुलिस निरीक्षकों का समावेश था.
वर्तमान में राज्यस्तर पर आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के तबादलों का दौर शुरु है. इसी दोैरान कल अचानक अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक कार्यालय अंतर्गत कार्यरत दत्तापुर के पीआई ब्रह्मदेव शेलके, कोर्ट पैरवी शाखा के पीआई संजय डहाके, अर्जी शाखा के पीआई बालकृष्ण पावरा, अंजनगांव के पीआई राजेश राठोड, नियंत्रण कक्ष के पीआई दिपक वानखडे, जिला विशेष शाखा के पीआई गोपाल उंबरकर, आर्थिक अपराध शाखा के पीआई श्याम वानखडे, अचलपुर के पीआई सेवानंद वानखडे, शेंदुरजनाघाट के पीआई श्रीराम गेडाम, जनसंपर्क अधिकारी एपीआई हरिभाऊ कुलवंत, चांदूर रेलवे के एपीआई विक्रांत पाटील, धारणी के एपीआई देवेंद्र ठाकुर, धारणी की ही महिला एपीआई वर्षा खरसान, धारणी के एपीआई सचिन पाटील, नियंत्रण कक्ष की महिला एपीआई ज्योत्स्ना महाजन, लोणी के एपीआई सुरेंद्र अहेरकर व शिरखेड के एपीआई केशव ठाकरे आदि के प्रशासकीय तबादले के आदेश कल दोपहर जारी हुए. इन अधिकारियों के तबादलें की सूची भी पुलिस विभाग में वायरल हुई. किंतु अचानक 2 घंटे के भीतर ग्रामीण के पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन ने इन सभी 17 पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश रद्द कर दिये है. हालांकि आदेश जारी करते हुए प्रशासकीय कारणों से आदेश रद्द किये जाने की बात कही जा रही है. किंतु 2 घंटे में किये गए तबादलों को अचानक मिली स्थगिति ही ग्रामीण पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बनी हुई है.