अमरावतीमुख्य समाचार

१७ वर्षीय नाबालिग से दुराचार

परतवाडा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.१० – परतवाडा क्षेत्र में १७ वर्षीय नाबालिग के सिर पर पत्थर मारकर उसको जबरन खेत में ले जाकर दुराचार किए जाने की घटना सामने आयी है. आरोपी का नाम नीलेश वरखडे बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग शनिवार की शाम ७ बजे घर लौट रही थीं. तभी नीलेश वरखेडे ने पीछे से आकर नाबालिग का गला दबाया. इसके बाद उसके सिर पर पत्थर मारकर बाल पकडकर उसे खेत में ले गया. पत्थर का मार लगने से नाबालिग बेहोश हो गई थी. जब नाबालिग को होश आया तो नीलेश ने उससे शारीरिक सुख की मांग की. नाबालिग ने जब इंकार किया तो नीलेश ने उसके साथ जबरन दुराचार किया. परतवाडा पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया.

Back to top button